सरकार से लगाई आर्थिक मदद की गुहार
 
मेरठ, 20 आगस्त 2020।  कंकरखेड़ा स्थित सिल्वर सिटी निवासी व शहीद लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी के परिजनों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में धरना दिया। धरने के बाद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजाए जिसमें शहीद लेफ्टिनेंट के परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की गुहार लगाई। इस दौरान सपा नेता अतुल प्रधान व कार्यकर्ताओं ने धरने को समर्थन दिया।
सिल्वर सिटी निवासी शहीद लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी के पिता कंवरपाल पाल सिंह, मम्मी कमलेश देवी, बड़ी बहन प्रियंका व चचेरे भाई विजय कुमार के साथ सुबह दस बजे कलक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। उनका कहना था कि गत 17 जुलाई को कोकराझार असम में लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी शहीद हो गए थे। तब से लेकर अब तक केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से उनके परिवार को आर्थिक मदद प्रदान नहीं की गई। आकाश चौधरी अपने परिवार में अकेले बैठे थे। परिजनों की मांग है कि अन्य शहीदों की तरह उनके परिवार को भी सरकार आर्थिक मदद दे। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। कैंट में लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी के नाम पर एक स्मारक बने व एक सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखा जाए। अपनी मांग को लेकर दोपहर करीब एक बजे परिजनों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ संदीप कुमार श्रीवास्तव को दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts