1 व्यक्ति को नामजद करते हुए दर्जर्ना अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मेरठ । शास्त्री नगर के सैक्टर नौ में सोशल डिस्टेंस का तार-तार करते हुए महिलाओं राशन एंजेसी पर लेकर हंगामा कराना व आपूर्ति विभाग के साथ गालीगलौच करना व वाहन में तोडफे ाड करना एक समाज के सेवक केा मंहगा पड गया है। आपूर्ति इंस्पेक्टर की तहरीर के बाद नौचंदी में थाने में एक को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अब हंगामें को लीड कर रहे व अन्य लोगों की तलाश में जुट गयी है।
बता दें दो दिन पूर्व सैक्टर 3 निवासी नितिन गोयल उर्फ मोनु पतला ने सैक्टर नौ स्थित संजीव गुप्ता की एंजेसी पर महिलाओं को लेकर राशन ने मिलने पर हंगामा किया था। अन लॉक डाउन का उल्लघन करते हुए करते हुए सडक पर जाम लगाते हुए आपूर्ति विभाग व पुलिस के गाली गलौच किया था। इतना नहीं वाहनों में तोडफोड की थी। जिसमें कई कर्मचारी व आपूर्ति विभाग के अधिकारी चोट लगने से बचे । इस मामले में आपूर्ति इस्ंपेक्टर अजय कुमार ने नौंचदी थाने में नितिन गोयल व अन्य खिलाफ तहरीर दी थी। जिस पर नौचंदी थाने में नितिन गोयल व अन्य के खिलाफ धारा 353,269,270,504,188 व 3-4 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस को जानकारी मिली है। उस पर कुछ भाजपा पाषर्द का हाथ है।
आखिर कोन है नितिन गोयल उर्फ मोनु पतला
वही इस सिलसिल में शास्त्री नगर सेक्टर दो निवासी राजरानी व शास्त्री नगर सेक्टर 9 के एजेन्सी संचालक सन्जीव गुप्ता का कहना हैं कि शास्त्री नगर सेक्टर तीन निवासी नितिन गोयल उर्फ मोनु पतला आज-कल उनसे सस्ते गल्ले की दुकान चलाने की एवेज मे पैसे की माँग कर रहा है 25 जुलाई को मोनु पत ला एक बुजुर्ग महिला को लेकर थाने पहुंचा ओर तहरीर दी कि तरुण आहूजा ने उस महिला से बतम्मिजी की है लेकिन दुकान के बाहर लगे सी सी टी वी केमरे मे महिला अपने बेटे के साथ आई ओर आराम से राशन लेकर गयी है। 29 जुलाई को कुछ महिलाओ के साथ मोनु पतले ने सड़क जाम कर अधिकारीयो के साथ तक मारपिट कर उनकी गाड़ीयो को तोडऩे का प्रयास किया ।
No comments:
Post a Comment