पेंशन के  लिये परेशान घूम रहे रिटायर शिक्षक 
मेरठ
। नौंचदी स्थित बीएसए स्थित लेखा विभाग व ट्रेजरी की लापरवाही का खामियाजा रिटायर शिक्षकों को भुगतना पड रहा है। तीन रिटायर शिक्षकों की फाइलें कार्यालय से गायब हो गयी है। पेंशन पाने के लिये रिटायर शिक्षकों को कार्यालय के चक्कर लगाने के लिये मजबूर होना पड रहा है। पिछले तीन माह से उनकी पेंशन नहीं मिल पा रही है। कोई भी अधिकारी व कर्मचारी समस्या का समाधान करने के बजाय उन्हें चक्कर कटा रहा है। 
 कार्यालय पहुंचे रामकुमार वर्मा, अजब सिंह, जयकुमार शर्मा ने बताया कि वह 31 मार्च 2020 को शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हो गए थे। इसके बाद पेंशन के लिए लेखा विभाग में प्रक्रिया पूरी की। एक माह बाद जाकर जानकारी ली तो पेंशन की फाइल ट्रेजरी भेज देने की बात कही गई। फिर ट्रेजरी में गए तो वहां लेखा विभाग में भेज देने को कहा। पिछले करीब डेढ़ माह से दोनों कार्यालयों के बाबू एक.दूसरे के कार्यालय में फाइल भेजने की बात बता रहे हैं। फाइलें गुम होने की शिकायत अफसरों से की गई लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ जिससे एक अप्रैल से लेकर अभी तक उन्हें पेंशन नहीं मिल पाई है। लेखाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts