परतापुर की प्रिंटिंग प्रेस सील, किताबों के लिए नमूने
मेरठ। एनसीईआरटी की डुप्लीकेट किताबें छापने के मामले में पुलिस ने टीपीनगर थाना क्षेत्र के मोहकमपुर में टीएनएचके प्रिंटर एंड पब्लिकेशन को सील कर दिया। गजरौला में पुलिस की दूसरी टीम किताबों व अन्य सामान की देर रात तक गिनती की। दोनों प्रिंटिंग प्रेस से किताबों के नमूने लिए गए हैं।
गौरतलब है कि यूपी एसटीएफ के डीएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बीते शुक्रवार को मेरठ के परतापुर क्षेत्र में एक गोदाम पर छापा मारा था। यहां से एनसीईआरटी की 8.90 लाख डुप्लीकेट किताबें बरामद हुई। मजदूरों ने बताया कि किताबें मोहकमपुर में टीएनएचके प्रिंटर एंड पब्लिकेशन से छपकर आती हैं। इसके बाद प्रेस पर कार्रवाई हुई। यहां भी प्रिंटिंग मशीनें और बड़ी संख्या में किताबें मिलीं। एसटीएफ को यहां से गजरौला के इंडस्ट्रियल एरिया में प्रिंटिंग प्रेस का पता चला। आधी रात को ही गजरौला में छापा मारा गया। तीनों स्थानों से करीब 25 लाख किताबें मिल चुकी हैं।
इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि दोनों प्रिंटिंग प्रेस से किताबों के नमूने ले लिए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में परतापुर के गोदाम में कार्यरत चार मजदूरों को सरकारी  गवाह बनाया है।
इस मामले में भाजपा नेता संजीव गुप्ता, उसका भतीजा सचिन गुप्ता सहित चार आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन वे हाथ नहीं आए। सूत्रों ने बताया कि सचिन गुप्ता को रविवार को शहर में ही कई इलाकों में देखा गया है। माना जा रहा है कि वह पुलिस से बचने के लिए कागजों को इकत्र करने में जुटा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts