
राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी ने केन्द्र व प्रदेश सरकार के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
मेरठ। राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के बैनर तले दर्जनों महिलाओं व पुरूषों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्होने आरोप लगाया कि कुछ भ्रष्टï अधिकारी व कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जन धन कल्याण योजा के नाम पर गरीब लोगों के पैेसे खा रहे है।
वाहिनी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मिनाक्षी चौहान ने दिए ज्ञापन में कहा है कि कुछ भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी प्रधानमंत्री जन धन कल्याण योजना के नाम पर गरीब लोगों से पैसे खा रहे है। अगर कोई विरोध करता है कि उसके साथ अभ्रदता करते है। अधिकारी साफ कहते है कि या तो सुविधा शुल्क दो अन्यथा योजना का लाभ नहीं मिलेगा। मिनाक्षी चौहान ने लावड़ के ईओ और दौराना के ईओं पर गंभीर-आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनपद में चल रही गऊशाला की सही से देख.रेख नहीं हो रही है। गायों को सही से चारा, पानी नहीं मिल रहा है, जिससे गाय गऊशाला में भूखी मर रही है। प्रदर्शनकारियों ने इन दोनों समस्याओं पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही कहा कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन इनका पुरजोर विरोध करेंगे।
No comments:
Post a Comment