भविष्य निधि आपके द्वार विषय पर गोष्ठी का आयोजन
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू होने से सिर्फ दो वर्षो में ही तीन करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर होगे सृजित- सुधीर गिरि
एक अगस्त 2025 से पूरे देश में लागू होने वाली लगभग एक लाख करोड़ (99.446) रूपये के परिव्यय वाली देश की इस सबसे बड़ी रोजगारोन्मुखी योजना से पहले वर्ष में ही शामिल होने वाले देश के एक करोड़ 92 लाख लोग होंगे लाभार्थी- अनिल कुमार, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत अब सरकार संभावित रूप से नये नियुक्त कर्मचारियों का ई.पी.एफ. अंशदान स्वयं वहन करेगी, जिससे नियोक्ताओ को बिना वित्तीय दबाव के नव रोजगार सजृन करने मंे मिलेगी मदद- मनोज कमार गुप्ता रीजनल पी.एफ. कमिश्नर
--रोजगार के नये अवसर सृजित करने एवं युवाओ को सम्मानित स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में ’’प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’’ मील का पत्थर साबित होगी- डॉ. राजीव त्यागी
--हम सब मिलकर अपने शिक्षको कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओ को इस शानदार रोजगारपरक योजना से जुडने के लिए आमंत्रित करते है- प्रो. कृष्णकान्त दवे
मेरठ। बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विवि में भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी एवं युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ने वाली योजना ’’प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना’’ के बारे में कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ’’भविष्य निधि आपके द्वार’’ विषय पर संगौष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सरकार के दो पी.एफ. कमिश्नर समेत आधा दर्जन वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग करते हुए एक अगस्त 2025 से लागू होने वाली इस शानदार रोजगारोन्मुखी योजना के बारे में विस्तार से समझाया।
इसके साथ ही यूनिवर्सल एकाउन्ट नम्बर , पेन्शन, ई-रजिस्ट्रेशन, आधार प्रमाणीकरण मोबाईल अपडेट, क्लेम ट्रैकिंग सहित कई डिजीटल सेवाओ के बारे में आन-स्पॉट जानकारी प्रदान कर रिटायरमेंट के बाद भविष्य निधि के फायदों के बारे में जानकारी साझा की। संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, एवं कुलपति के साथ मिलकर शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेट कर उनको सम्मनित किया।
डॉ. सी.वी. रमन सभागार में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत ’’भविष्य निधि आपके द्वार’’ विषय पर आयोजित संगौष्ठी का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, पी.एफ. कमिश्नर अनिल कुमार, क्षेत्रीय पी.एफ. कमिश्नर मनोज कुमार गुप्ता, कुलपति प्रो. कृष्णकान्त दवे, क्षेत्रीय प्रवर्तन अधिकारी प्रशान्त कुमार, एच.आर. हेड कुलदीप सिंह आदि ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. पीयूष पाण्डेय, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. नीतू पंवार, डॉ. एस.एन. साहू, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. योगेश्वर शर्मा, डॉ. राजवर्द्धन सिंह, डॉ. अश्विन सक्सेना, डॉ. ओमप्रकाश गोसाई, डॉ. अनिल जायसवाल, डॉ. ऐना ऐरिक ब्राउन, डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, एच.आर. मैनेजर प्रशान्त कुमार, मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment