आगरा
। रविवार रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कार में भीषण आग लग जाने से एक स्विफ्ट कार पूरी तरह से जल गई। कार में सवार लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान कार में सवार एक व्यक्ति झुलस गया जिसे सैफ ई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।वही पुलिस और यूपीडा के अधिकारियों द्वारा बड़ी मुश्किल से कार में लगी आग को बुझाया।
  घटना देर रात की है। आगरा.लखनऊ एक्सप्रेस वे पर करहल थाना क्षेत्र की सीमा में माइलस्टोन 86- 400 के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार में आग लग गई। कार सीएनजी से चल रही थी। जब कार में आग लगी तो कार में सवार छम्मी चौहान पुत्र नरेंद्र चौहान और ऋषभ राठौड़ पुत्र अवधेश राठौड़ कार को रोककर अपनी जान बचाकर भागे। दोनों लोग ईगलपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज के रहने वाले हैं। कार ऋषभ चला रहा था। जब तक ऋषभ ने कार रोकी कार में आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। आग की चपेट में आकर शम्मी चौहान झुलस गया।  ऋषभ और शम्मी दोनों ईगलपुर से आगरा जा रहे थे।
जानकारी मिलते ही सीओ अशोक कुमार करहल थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा के साथ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा यूपीडा के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँच गए, यूपीडा के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया। आग की चपेट में आने से छम्मी चौहान झुलस गया, जिसे यूपीडा की एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
x

देर रात के समय हुआ हादसा, किसी तरह कार को रोककर बचायी जान 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts