अब 20 हजार मजदूरों को नौकरी देने के साथ देंगे घर भी 
 
मुंबई
। कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को अपने खर्चे से उनके घर पहुंचने पर भगवान बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने प्रवासी मजूदरों के लिये एक और कदम आगे बढाया है। पहले लॉक डाउन में अपने कहे गये वादे के अनुसार वह २० मजदूरों को नौकरी दिलाने के साथ अब सोनू सूद ने उनके रहने के  लिये घर की व्यवस्था करने का ऐलान किया है। सोनू सूद ने टिवï्टर पर घर की व्यवस्था करने की जानकारी दी है। एक्टर ने इंफ ोपोस्टर शेयर किया है जिसमें लिखा है। रोजगार के साथ अब घर भी । सोनू सूद ने आगे लिखा है कि वो उन २० हजार श्रमिकों के लिये रहने की व्यपवस्था करने वाले है। जिन्हें उनकी एप्लीकेशन प्रवासी रोजगार के माध्यम से नोएडा कपडा यूनिट में काम दिया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts