नोएडा स्थित अस्पताल में चल रहा था उपचार 
आगरा। आगरा में तैनात कमिश्नर अनिल कुमार पर दुख का पहाड टूट पडा है। एक दिन पहले पिता को खोने के बाद अब मां विजय लक्ष्मी का निधन कोरोना के कारण नोएडा के अस्पताल में हो गया । पिता आरसी मीणा का एक दिन पहले  निधन हो गया था। 
  मंडलायुक्त अनिल कुमार के पिता आरसी मीणा और मां विजय लक्ष्मी गत ५ अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे जिसके बाद दोनो का उपचार नोएडा के  जेपी हास्पिटल  अस्पताल में चल  रहा था।  रविवार को उनके पिता ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया गया था सोमवार की सुबह नोएडा के अस्पताल में उनकी मां ने सांस ली। उनकी मौत कोरोना के कारण बतायी जा रही है। अभी उनका परिवार क्वारंटाइन में ही रखा गया है। कुछ दिनों पहले कमिश्नर की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव निकली थी। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts