एमआईईटी में सीनियर्स को जूनियर्स ने दी               ऑनलाइन विदाई 
मेरठ
। कोरोना वायरस ने हमारे जीवन जीने की शैली को बदल कर रख दिया है और इसका प्रमाण एमआईईटी के इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट के अंतिम वर्ष के छात्रों की फेयरवेल पार्टी में देखने को मिला। जोकि गूगल मीट पर आयोजित की गई।


तकनीक मानव जाति के लिए एक वरदान है, यह मिसाल एमआईईटी के छात्रों ने पेश की। जूनियर छात्रों ने अंतिम वर्ष के छात्रों को फेयरवेल पार्टी दी।जूनियर छात्रों की एक से बढ़कर एक मनोरंजक परफॉर्मेंस ऑनलाइन देकर सबको हैरान कर दिया । जूनियर छात्रों ने गाना सुनकर, शायरी सुना कर, डांस करके तो किसी ने कविता पढ़कर सबका मन मोह लिया।
कोरोना वायरस की वजह से अनिश्चितता से भरे माहौल में इस वर्चुअल फेयरवेल पार्टी ने एक टॉनिक का काम किया। सीनियर छात्रों ने एक सुर में जूनियर छात्रों को सिर्फ यही सलाह दी कि कॉलेज के दिनों का भरपूर आनंद उठाएं क्योंकि फिर यह शायद दोबारा लौट कर ना आए। ऊंचे मुकाम पर पहुंचने के बाद भी दोस्तों का साथ रहना ही जीवन का सार है।
कार्यक्रम में डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ अमित कुमार आहूजा, फैकल्टी कोऑर्डिनेटर सुबोध त्रिपाठी व प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर प्रवीण चक्रवर्ती मौजूद रहे।  जिन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और मुश्किलों के बावजूद इस फेयरवेल पार्टी का आयोजन सफलतापूर्वक करने पर सभी छात्रों को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में मिस्टर फेयरवेल प्रशांचल कुमार और मिस फेयरवेल आभा डोगरा को चुना गया।
इस दौरान एमआईईटी गु्रप के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक डॉ डीके शर्मा, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी, विश्वास गौतम मौजूद रहे।  


No comments:

Post a Comment

Popular Posts