2 पुरुषों, 21 महिलाओं ने दिखायी अकलमंदी, कराई नसबंदी
- पुरुष नसबंदी कराने पर प्रोत्साहन स्वरूप मिलते हैं तीन हजार रुपये
न्यूज प्रहरी, बुलंदशहर। जनसंख्या नियंत्रण अभियान के तहत जनपद में दो पुरुषों और 21 महिलाओं ने नसबंदी करायी। जनपद में पुरुषों की भागीदारी से जनसंख्या नियंत्रण अभियान को बल मिला है। जनपद में जनसंख्या नियंत्रण अभियान में कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए महिलाओं और पुरुषों की नसबंदी कराई गयी है। पखवाड़े के दौरान जनपद में करीब 2389 लाभार्थियों को परिवार नियोजन के अन्य साधन वितरित किये गये।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया जनसंख्या नियंत्रण अभियान के तहत जनपद के खुर्जा, सिकंदराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) सहित जिला अस्पताल में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। डा. यादव ने कहा कि जागरूकता के अभाव में नसबंदी कराने से पुरुष कतरा रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि पुरुष नसबंदी बहुत आसान है। नसबंदी कराने वाले पुरुषों को सरकार प्रोत्साहन राशि के रूप में 3000 रुपये भी देती है। महिलाओं को 2000 रुपये मिलते हैं।
डा. यादव ने बताया जनसंख्या नियंत्रण के लिए जिलेभर में परिवार कल्याण योजना के अंतर्गत ब्लाक स्तर पर नसबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते जनपद के सिर्फ खुर्जा, सिकंदराबाद सीएचसी और जिला अस्पताल में कोरोना जांच के उपरांत शिविर में नसबंदी कराई गई हैं।
उन्होंने बताया वर्ष 2017-18 में कुल 3222 महिलाओं और 46 पुरुषों ने नसबंदी करायी। जबकि वर्ष 2018-19 में 3142 महिलाओं और 32 पुरुषों ने नसबंदी करायी। वहीं 2019-20 में 4094 महिलाओं और 48 पुरुषों ने नसबंदी कराई। जबकि जनसंख्या नियंत्रण अभियान के तहत अबतक कुल 21 महिलाओं और दो पुरुषों ने नसबंदी कराई है।
No comments:
Post a Comment