टामिन ए की खुराक
जिलाधिकारी ने महिला अस्पताल में बच्चों को खुराक पिलाकर किया शुभारंभ
न्यूज प्रहरी, बुलंदशहर। कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और रतौंधी सहित आंखों की अन्य बीमारियों से बचाव के लिए ठोस उपाय किए जा रहे हैं। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से संयुक्त रूप से विटामिन ए की खुराक बच्चों को देने के लिए जनपद में बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत की गई है। गुरुवार (13 अगस्त) को जिलाधिकारी रवेंद्र कुमार ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। यह अभियान पांच सितंबर तक चलेगा। इसके बाद भी जो बच्चे खुराक पीने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें सात व नौ सितंबर को दवा पिलायी जाएगी। फिलहाल, पहले दिन करीब 12500 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गई।
कस्तूरबा गांधी जिला महिला अस्पताल के सभागार में गुरुवार को बाल स्वास्थ्य पोषण माह के शुभारंभ पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी रवेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधार ने संयुक्त रूप से 10 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलायी । उन्होंने कार्यक्रम को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों से वार्ता की।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुष्पेंद्र कुमार ने बताया अभियान के दौरान नौ माह से पांच साल तक के जिले के कुल 4.42 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जो कि 10 सितंबर तक पूर्ण होना है। उन्होंने बताया स्वास्थ्य एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के सहयोग से संचालित बाल स्वास्थ्य पोषण माह विटामिन ए संपूरण कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग है। यह प्रतिवर्ष दो चरणों जून व सितंबर महीने में टीकाकरण सत्रों के जरिये संपन्न होता है। इस बार कोरोना के चलते यह कार्यक्रम परिवर्तित हुआ है, इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल के तहत कार्यक्रम होगा। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को विटामिन ए की खुराक पहले ही पहुंचा दी गई है, ताकि बाल स्वास्थ्य पोषण माह के कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाया जा सके और बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जा सके। उन्होंने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य नौ माह से पांच साल तक के बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि करना, मृत्युदर में कमी लाना है। रतौंधी और कुपोषण से बचाव तथा बच्चों को विटामिन ए की खुराक के साथ-साथ उनको पौष्टिक आहार दिए जाने के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना है। उन्होंने बताया सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इस अभियान को कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
डा. सुष्पेंद्र ने बताया कि विटामिन ए आंखों के लिए लाभदायक होता है। यह आंखों की रोशनी तेज कर उसकी मांशपेशियों को मजबूत बनाता है। अभियान के पहले दिन जिलेभर में करीब 12500 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधार ने बताया जनपद के चलाये जा रहे टीकाकरण सत्र पर हर बच्चे को विटामिन ए की खुराक पिलाने के लिए हर बार एक नई चम्मच की व्यवस्था रहेगी। एएनएम हर बार खुराक पिलाने के बाद अपने हाथों को सैनिटाइज करेगी, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा न हो।
No comments:
Post a Comment