मिलक र होती थी कभी ईद और दिवाली
अब हालात है के डर-डर के गले मिलते है
कोरोना के खातमे के लिए उठे लाखों हाथ
सुबह सात बजे शाही इमाम व शहरकाजी ईदगाह पहुंचे, जहां चार लोगों के साथ शाही जामा मस्जिद में सोशल डिस्टेंस के साथ ईद की नमाज अदा की। इस दौरान सभी ने कोरोना महामारी से लोगों की सुरक्षा और देश की तरक्की की दुआ के साथ ही सभी लोगों के सेहत व तंदरुस्थी की दुआ भी मांगी।

ईद के मुबादक मौके को देखते हुए शहरभर में पहले से ही दूध की डिमांड़ रही। जिस कारण मुस्लिम समाज के लोगों ने रविवार को ही दूध का भरपुर स्टॉक घरों में एकत्र कर लिया। वहीं, सोमवार को भी दूध की डेरियों पर लंबी-लंबी लाईने देखी गई। जानकारों के हिसाब से शहरभर में करीब दो लाख लीटर से ज्यादा दूध की शीर बनाई गई। अमूल, पराग, मदर डेयरी एवं अमूल समेत कई अन्य दूध कंपनियों ने शहर में ईद पर दूध की आपूर्ति बढ़ा दी। अकेले पराग दूध संघ ने महानगर में 70 हजार लीटर अतिरिक्त दूध की आपूर्ति का लक्ष्य रखा है। जिससे लॉकडाउन के चलते ईद पर दूध की कमी न रह पाए। इसके अलावा कंपनी दूध निर्मित प्रॉडक्ट खीर, मावा, पनीर आदि की भी आपूर्ति खूब रही।
कोरोना के खातमे के लिए उठे लाखों हाथ
न्यूज प्रहरी मेरठ। सोमवार को संपूर्ण लॉक डाउन के बीच शहरभर में ईद का त्योहार सादगी के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी, हालांकि किसी भी जगह पुलिस-प्रशासन ने भीड़ एकत्र नहीं होने दी और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का कड़ा पहरा रहा। वहीं, सरकार के आदेश के बाद पुलिस-प्रशासन ने रविवार से ही मुस्लिम इलाकों में भ्रमण कर लोगों को घर पर ही रहने की अपील की। जिसका असर ईद के पर्व पर देखने को मिला।
कोरोना वायरस से जनता को बचाने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन कर रखा है। जबकि एक जगह पर लोगों के जुटने पर पाबंदियां हैं। वहीं, प्रार्थना स्थल एवं धार्मिक आयोजन भी बंद हैं। रमजान का महीना भी लॉकडाउन में गुजर गया। ऐसा पहली बार हुआ, जब दुनियाभर में मुसलमानो ने अपने सबसे बड़े त्योहार ईद-उल-फि तर की नमाज मस्जिद या ईदगाह पर नहीं, बल्कि घर में ही अदा की, लेकिन इस बीच कई जगह सरकार के आदेशों की धज्जियां भी उड़ी। कोरोना के कहर के चलते पुलिस-प्रशासन ने ईद पर कोई भी राहत देने से इंकार किया था। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर जनपद को पांच सुपर जॉन और 15 सेक्टरों में बांटा गया। ईद को लेकर ईदगाह पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा, जबकि संवेदनशील इलाकों में पीएसी और आरएएफ की पैनी नजर ने सुरक्षा का कड़ा पहरा रखा। पुलिस ने रात में ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति घर से नहीं निकलेगा। डीएम अनिल ढ़ीगड़ा व कप्तान अजय साहनी ने सभी घर पर रहकर ही ईद मनाए और नमाज अदा करने की अपील की। वहीं, शहर काजी समेत अन्य जिम्मेदार लोगों ने पुलिस प्रशासन को भरोसा दिया कि मुस्लिम समाज के सभी लोग घर पर ही ईद मनाएंगे।
कोरोना के कहर से मांगी आजादी की दुआ
सुबह सात बजे शाही इमाम व शहरकाजी ईदगाह पहुंचे, जहां चार लोगों के साथ शाही जामा मस्जिद में सोशल डिस्टेंस के साथ ईद की नमाज अदा की। इस दौरान सभी ने कोरोना महामारी से लोगों की सुरक्षा और देश की तरक्की की दुआ के साथ ही सभी लोगों के सेहत व तंदरुस्थी की दुआ भी मांगी।
No comments:
Post a Comment