खतरनाक हुआ तूफान एम्फान
केरल और कर्नाटक में तेज बारिश
० मौसम विभाग ने अगले चार दिनों चक्रवाती तूफान के चलते भारी बारिश की दी चेतावनी
टीम न्यूज प्रहरी बैंगलूरू ।बंगाल की खाडी से उठा तूफान अम्फान खतरनाक होता जा रहा है। केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में सोमवार की सुबह काफी क्षेत्र में बारिश हो रही है। मौसम विभाग इसे एम्फान का असर मान रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिये गंभीर चक्रवाती तूफान एम्फान के चलते वर्षा की चेतावनी जारी की है। मछूआरों को सलाह दी गयी है। कि अगले 24 घंटे के लिये बंगाल की दक्षिणी खाडी में 17-18 मई के दौरान बंगाल की केन्द्रीय खाडी 18-20 मई के दौरान बंगाल की उत्तरी खाडी में आवाजाही न करे।
तमिलनाडु में बीती रात राज्य के अधिकतर हिस्सों मेें आई आंधी और बारिश के कारण रामेश्वरम में मछुआरों की 50नावें क्षतिग्रस्त हो गयी है।केरल , कर्नाटक में लगातार बारिश हो रही है। इसे देखते हुए राज्यों ने नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की कुल 17 टीमों को भेजा गया है। राष्टï्रीय आपदा प्रबंधन कमेटी भी स्थिति की लगातार समीक्षा कर रही है।
पांच जून को केरल पहुंचेगा मानसून
इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून चार देर से पांच जून को केरल पहुंचने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। पिछले हफ्ते ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मानसून के पूर्वानुमान की जानकारी दी थी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान आमतौर गलत साबित नहीं होता है। लेकिन मौसन पूर्वानुमान से जुडी निजी मौसम एंजेसियों का कहना है कि मानसून तय समय से पहले केरल पहुंचेगा।
ऋ9
वरिष्ठ संवाददाता
मेरठ।
No comments:
Post a Comment