संपूर्ण लॉकडाउन घरों में रहे लोग सडकें रही सूनसान
न्यूज प्रहरी, मेरठ। लॉक डाउन ४ का पहला सम्पूर्ण लॉक डाउन पूरी तरह सफल रहा। इस दौरान पूरे दिन कफ्र्यू जैसा माहौल शहर में दिखाई दिया। दूध व मेडिकल स्टोर का छोडकर सब कुछ बंद रहा। सोमवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सडकों पर उतरकर भ्रमण किया। डीएम व एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को दिशा.निर्देश दिए। इस दौरान बेवजह घूम रहे लोगों के वाहनों के चालान काटे। उनको सीज किया और लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया। गौरतलब है कि गुरुवार को भी संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था। अगली बार फिर से गुरुवार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा।

नहीं बता पाए घूमने की वजह
कुछ स्थानों पर लोग बेवजह वाहन पर दिखाई दिएए जिनसे कारण पूछा गया तो वे कुछ नहीं बता पाए। ऐसे लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज कराया गया। उनके वाहनों को सीज किया गया और चालान काटे गए।
घरों में रहने की अपील
एसएसपी ने बताया कि संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। प्रयोग सफल रहा है। यह आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की।
No comments:
Post a Comment