ना बैंड, ना बारात, ना बाजा दुल्हन लेने चले दूल्हे राजा

➤तीन सौ किलोमीटर का सफल तय कर बाइक से पहुंचा दुल्हन लेने

न्यूज प्रहरी, सहारनपुर। कोरोना वायरस के खौफ के चलते पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश लॉकडाउन है। लेकिन एक दुल्हा ना बैंड ना बाजा ना बारात, बाइक से 300 किमी चलकर आया दुल्हन लेन जा पहुंचा । शादी में चुनिंदा लोग ही पहुंचे।
बडगांव क्षेत्र के झबीरण गांव में सुरेशपाल की बेटी कल्पना की शादी अमरोहा के धनोरी माफी निवासी कपिलदेव के साथ तय हुई थी। इसी दौरान देश में कोरोना ने दस्तक दे दी। शादी की बात बिगडती देख दूल्हे ने स्वयं फैसला लिया कि वह अकेला जायेगा लेकिन शादी तय समय पर ही होगी। तय डेट के अनुसार गुरूवार को कपिलदेव अपनी बाईक के द्वारा झबीरण गांव पंहुचा जहां दूल्हे का लडकी पक्ष ने स्वागत किया ओर शादी की रस्में हुई । कपिलदेव ने बताया कि सुबह 3 बजे वह घर से चला था और 9 बजे यहां पंहुचा। उसने बताया कि शादी की रस्मों के बाद उसकी बाइक को साथी लेकर जाएगा और वह अपनी दुल्हन को यहीं से ही कार में लेकर जाएगा। उधर, कल्पना के परिजनों ने भी घर में ही सादा खाना बनाकर दूल्हे व साथी को खिलाया और सादे माहौल में शादी की सभी रस्में निभाई गई। दुल्हन के चाचा बबलू ने बताया कि विदाई कल होगी। इस दौरान चुनिंदा लोग ही मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts