गाजियाबाद में कोरोना से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां
➤100 बेड का कवॉरेंटीन, 70 बेड के आइसोलेशन वार्ड
स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) डासना पर ओपीडी और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को बंद करके आइसोलेशन सेंटर में तब्दील कर दिया है। यहां 30 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एनके गुप्ता के अनुसार सीएचसी में 30 बेड के वॉर्ड हैं, जिनमें आइसोलेशन सेंटर के लिए जरूरी कार्य किए जा रहे हैं। सभी बेड में कम से कम एक मीटर की दूरी निर्धारित की जा रही है और स्टाफ के लिए चेंजिंग रूम बनाया जा रहा है। सीएमओ ने कहा कि दो दिन में आइसोलेशन के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी। इसके साथ ही जिला एमएमजी अस्पताल में भी आइसोलेशन के लिए 20 बेड और बढ़ाए जा रहे हैं। यहां फिलहाल 20 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड है। संयुक्त जिला अस्पताल में भी मेडिकल वॉर्ड के 20 बेड आइसोलेशन के लिए तैयार किए जा रहे हैं। इस वॉर्ड में 6-6 बेड के रूम हैं, जिन्हें आइसोलेशन में तब्दील करना खासा सुविधाजनक है।
सुंदरदीप कॉलेज में 100 बेड का कवॉरेंटीन :
सीएमओ ने बताया सुंदरदीप कॉलेज के हॉस्टल में 100 बेड का क्वेरंटाइन तैयार कर दिया गया है। अब विदेशों से आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए अनिवार्य रूप से क्वेरंटाइन में रहना होगा। इसके साथ ही जिला एमएमजी अस्पताल में पांच प्राइवेट रूम, संयुक्त जिला अस्पताल के 5 प्राइवेट रूम, पीएमएस भवन को भी क्वेरंटाइन बनाया गया है।
अस्पतालों में स्पेशल ओपीडी :
जिला एमएमजी अस्पताल, संयुक्त जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में कोरोना के लिए स्पेशल ओपीडी तैयार की जा रही है। इसके लिए ओपीडी में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। सीएमओ ने बताया तीनों अस्पतालों में फिलहाल कोरोना-फीवर हेल्प डेस्क कार्यरत हैं लेकिन, अब स्पेशल ओपीडी बनाई जाएंगी। इसके लिए मंडलीय सर्विलांस अधिकारी ने तीनों अस्पतालों का निरीक्षण करके जरूरी बदलाव के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment