मजदूर जान जोखिम में डाल कर रहे आलू की बिनाई
 |
खेत में आलू बीनते मजदूर |
➤ सामूहिक रूप से आलू कार्य कर रहे मजदूर
➤मजदूरों कोरोना के लेकर नही है जागरूक
न्यूज़ प्रहरी, बुलंदशहर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी जहां लोगों से हाथ जोड़कर कोरोना बचाव के लिए लोगों से घर में रहने के लिए अपील कर रहे हैं। वहीं खेतों में सामूहिक रूप से कार्य कर रहे मजदूर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। पुलिस-प्रशासन द्वारा ऐसे मजदूर सहित किसानों के खिलाफ कोई अभियान नही चलाया गया है। गुरुवार को जनपद के छतारी थाना क्षेत्र के गांव बदरखा-सीरवास, अहमदबास, हिम्मतगढ़ी सहित अन्य गांव में मजदूर संयुक्त रुप से कार्य करते दिखे हैं। किसानों की समस्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा किसानों को खेत में खुदे पड़े आलू को कोल्डस्टोर तक सुरक्षित पहुंचाने की अनुमति दी है। आदेश के बाद छतारी क्षेत्र के किसान बड़े पैमाने पर मजदूरों से आलू की खुदाई, बिनाई, छटाई सहित भराई तक मजदूरों से सामूहिक रुप से करा रहे हैं। जबकि प्रशासन द्वारा घर से बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क पहना जरूरी बताते हुए सामूहिक एक मीटर से अधिक की दूरी बनाएं रखनी की अपील जा रही हैं। जहां पर आलू किसान प्रशासन के आदेश को तक मे रखकर बेख़ौप होकर बिना मास्क के ही सामूहिक रुप से मजदूरों से कार्य कराने में लगे हैं। वहीं किसानों के तरफ से मजदूरों के लिए मास्क भी नहीं दिलाई गए हैं। मजदूर बिना मस्त है बिना दस्ताने के कार्य करते हुए अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। मामले में शिकारपुर एसडीएम शिकारपुर वेदप्रिय आर्य ने बताया इस तरह का मामला संज्ञान में नही है, यदि इस तरह का कोई मामला है तो जांच के बाद वैधानिक कार्रवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment