NEWS PRAHARI |मेरठ। आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सके। इसके लिये अब कार्ड बनाने के लिये जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। इसी परिप्रेक्ष में सीएमओ कार्यालय मेंं बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों ने शिरकत की।

सीएमओ डा राजकुमार ने बताया जिले में गोल्डन कार्ड बनाने के लिये मार्च के अंत तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा । जिसमें पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। योजना के तहत गांवों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया अभियान के तहत ग्राम प्रधान,पार्षद, आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। अगले सप्ताह से शिविरों का आयोजन शुरू होगा और शिविरों में ही लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाएंगे। अभियान की लगातार मॉनीटरिंग की जाएगी। शाम को शिविरों की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजनी होगी। उन्होंने बताया जिले में 2011 मे हुए सर्वे के अनुसार  2 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं। जिनका वितरण लाभार्थियों को किया जा रहा है। जिन लाभार्थियों लाभार्थी का पता गलत है। उन्हें तलाश कर कार्ड उन तक पहुंचाया जा रहा है।

सूची से हटेंगे अपात्र व फर्जी लाभार्थी 
सीएमओ ने बताया आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में गडबडी लगातार की शिकायत आ रही है। उन्होंने बताया योजना में सर्वे के अनुसार फर्जी लाभार्थी व अपात्रों की जांच पडताल की जा रही है। जांच में ऐसे नामों को हटाया जाएगा जो पात्र नहीं हैं । उन्होंने बताया 2011  में हुए सर्वे के आधार पर यह सूची बनी थी। इस सूची में कुछ अपात्र लोगों के नाम शामिल हो गये हैं । अब ऐसे लोगों की जांच पडताल की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts