प्रीे बोर्ड में कम अंक आने पर सीआईएसएफ केजवान की बेटी ने की आत्महत्या 

 मेरठ।  थाना कंकरखेडा क्षेत्र में सीएसआईएफ में तैनात जवान की बेटी ने प्रीे बोर्ड में कम अंक आने पर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया है, जिन्होंने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है।मृतक छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। बताया जा रहा है कि वह हाल ही में हुई प्री-बोर्ड परीक्षा में कम अंक आने से मानसिक रूप से परेशान थी।

सोमवार दोपहर छात्रा घर की दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में गई थी। देर शाम तक जब वह नीचे नहीं आई, तो उसकी मां ऊपर देखने गईं। दरवाजा खोलने पर छात्रा का शव फंदे से लटका मिला। मां की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के पिता, जो सीआईएसएफ में कांस्टेबल हैं और दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात हैं, दिल्ली से घर पहुंचे।

सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया कि छात्रा परीक्षा में कम अंक आने के कारण मानसिक रूप से परेशान थी। परिजनों ने इस मामले में किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts