सीएसआईएफ के उपनिरीक्षक से चौकी इंचार्ज की दबंगई
बोला मै यादव हू सरकार भी नहीं हिला सकती,सीसीटीवी फटेज आई सामने
मेरठ। थाना खरखौदा क्षेत्र में पुलिसिया दबंगई का मामला सामने आया है। एक मामूली जमीनी विवाद में सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) अनिल शर्मा के साथ धीरखेड़ा चौकी प्रभारी शुभग यादव और उनके साथ आए दरोगा आकाश सिंह व आशुतोष पोरवाल ने कथित तौर पर अभद्रता की।
आरोप है कि चौकी प्रभारी ने थाने में गाली-गलौज करते हुए कहा, "मैं यादव हूं, मुझे भाजपा सरकार भी नहीं हिला सकती।" इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।पीड़ित अनिल शर्मा वर्तमान में दिल्ली में एएसआई (एग्जीक्यूटिव) के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे अंकुर शर्मा ने 23 नवंबर 2023 को ग्राम कैली में 79.75 वर्ग गज का एक प्लॉट अमरीश त्यागी से खरीदा था। इस प्लॉट को लेकर अमरीश त्यागी के जीजा ज्ञानेंद्र त्यागी लगातार विवाद खड़ा कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं।
अनिल शर्मा के अनुसार, 9 जनवरी को दोपहर करीब ढाई बजे ज्ञानेंद्र त्यागी ने उनकी पत्नी से अभद्रता की और मिलीभगत कर चौकी प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों को मौके पर बुला लिया। आरोप है कि महिला पुलिसकर्मी की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी से बदसलूकी की गई।इसके बाद पुलिस घर में घुसी और सोते हुए अनिल शर्मा को कॉलर पकड़कर घसीटते हुए थाने ले गई, जहां उनके साथ मारपीट की गई और चालान कर दिया गया।
परिजनों ने जब थाने पहुंचकर जमीन के वैध कागजात दिखाए, तब भी पुलिस कार्रवाई नहीं रोकी गई। पीड़ित का आरोप है कि चौकी प्रभारी की ज्ञानेंद्र त्यागी से साठगांठ है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।
अनिल शर्मा ने सोमवार को सीसीटीवी फुटेज के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मुलाकात की और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


No comments:
Post a Comment