किडनी का बचाना है पानी ने करे कोताही ,जंंक  फुड से बचे - डा. विशाल सिंह 

 मैक्सने मेरठ में विशेष नेफ्रोलॉजी ओपीडी सेवाएं शुरू कीं

 मेरठ। अगर अपनी किडनी को बचाना है तो सर्दी हो या गर्मी नियमित पानी का सेवन करे। जंक फूंड को खाने से बचे । यह कहना मैक्स हॉस्पिटल के किडनी विशेषज्ञ प्रोे. डा विशाल सिंह का । 

 ओपीडी का शुभारंभ करते हुए प्रो. (डॉ.) विशाल सिंह, ने कहा, आज के समय में किडनी फेलियर और क्रॉनिक किडनी डिजीज  के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसके पीछे कई कारण हैं, खासकर सही और समय पर डायग्नोसिस में देरी। ऐसे कई मामलों में किडनी ट्रांसप्लांट ही अंतिम इलाज का विकल्प बन जाता है, इसलिए यह बेहद जरूरी है कि मरीजों को एडवांस्ड ट्रीटमेंट ऑप्शंस की जानकारी हो। 

प्रो. (डॉ.) विशाल सिंह, ने आगे कहा, “हमारा लक्ष्य स्पेशलाइज्ड किडनी केयर तक आसान और समयबद्ध पहुंच सुनिश्चित करना है। हम अर्ली डिटेक्शन, पर्सनलाइज्ड ट्रीटमेंट प्लान और लॉन्ग-टर्म मैनेजमेंट पर फोकस कर रहे हैं, जिससे किडनी से जुड़ी बीमारियों के मरीजों को बेहतर परिणाम मिल सकें।उन्होनं  बताया कम से दवा खाने से किडनी के खराब होने के चांस होते है। उन्होंने कहा, पेशाब में झांग या पैर  सुजन भी किडनी के लक्षण हो सकते है। खाने में नमक का कम सेवन करे।  इनका सेवन से ब्लड शुगर हो सकती है।  


No comments:

Post a Comment

Popular Posts