घर -घर जल बचाने की आदत विकसित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया 

मेरठ।  बेटियां फाउंडेशन द्वारा पानी को बचाने के लिए परिवार करें पंचायत अभियान द्वारा सरस्वती संस्कार केंद्र में लगभग 150 बच्चों के  बीच जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

सभी छोटे छोटे बच्चों को  भी बताया गया  कि वे जल को किस तरह कम  इस्तेमाल करें  और अपने परिवार को भी इसके लिए प्रेरित करें।पल्लवपुरम एरिया बबीता कटारिया ने कहा कि जब बच्चे समझेंगे पानी की कीमत,तभी सुरक्षित होगा हमारा भविष्य।पानी परिवार एवं पंचायत का जल संरक्षण संदेश दिया l

जल संरक्षण का महत्व बताते हुए संस्था कोऑर्डिनेटर ने समझाया कि छोटी उम्र में सीखी गई आदतें ही बड़े बदलाव की नींव बनती हैं। आइए, मिलकर जल बचाने का संकल्प लें। इस अवसर पर बूंद बूंद बचाने के उपाय बताए गए जिसमें अध्यक्ष अंजु पाण्डेय, सचिव शिवकुमारी गुप्ता, रश्मि सिंह आदि महिलाओं का सहयोग रहा ।  कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने जल संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कम उम्र से ही पानी का महत्व समझाना एवं जल बचाने की आदत विकसित करना था। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts