दुर्गा सिंह  फुटबॉल लीग का शानदार आगाज 

उद्घाटन मैच अजेक्स एफसी आखिरी क्षण में गोल कर जीता 

 मेरठ। तोपाखाना फुटबॉल मैदान में बुधवार दुर्गा सिंह ट्रॉफी मेरठ फुटबॉल लीग तोपखाना ग्राउंड पर आरंभ हुआ l ओपनिंग मैच अजेक्स FC व जीनियस एफसी के बीच मैच खेला गया। आखिरी क्षण  अजेक्स एफसी ने गोल दागकर जीज दर्ज की।  

 मैच बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा आखरी समय तक दोनों ही टीम बराबर चल रही थी दोनों ही टीमों को अच्छे अवसर मिले । लेकिन दोनों ही टीम गोल नहीं कर पाई मैच के आखिरी समय में अजेक्स एफसी के कट्टा ने गोल करके अपनी टीम को को विजय दिला दी । इस ओपनिंग मैच का उद्घाटनअनिल  आरएसएस के  प्रांतीय प्रचारक के द्वारा किया गया । इसके अतिरिक्त इस मैच में कई गणमाननीय व्यक्ति भी उपस्थित रहे । 

आयोजन सचिव हरीश ठाकुर ने बताया कि कल यहां दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच चंदा क्लब और एमएफए व दूसरा मैच जीनियस एफसी व रंजन एफसी के बीच खेला जाएगा।  आज के उद्घाटन मैच के मुख्य निर्णायक सुधीर भटनागर व सह निर्णायक दानिश अली  व प्रिंस कुमार रहे । उद्घाटन मैच में संरक्षण उदयभान सिंह  अध्यक्ष गौरव सिंह  सचिव ललित पंत उपाध्यक्ष रिचा सिंह अशोक भटनागर राजेंद्र प्रकाश अमरनाथ गुप्ता जो पॉल थॉमस मोजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts