मैं और तान्या सिर्फ अच्छे दोस्तः अमाल मलिक
मुंबई । बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद सभी कंटेस्टेंट सुर्खियों में हैं और शो से बाहर आने के बाद अपने एक्सपीरियंस और शो की जर्नी के बारे में बात कर रहे हैं। अब शो के फाइनलिस्ट रहे अमाल मलिक ने अपनी जर्नी और घर में उनके साथ मौजूद कुछ कंटेस्टेंट को लेकर खुलकर बात की है। सिंगर ने ये भी बताया कि तान्या मित्तल और वो सिर्फ और सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
बिग बॉस 19 में आने से पहले अपनी मेंटल हेल्थ और शो को 'हां' करने के सवाल पर अमाल मलिक ने कहा, "मैंने कभी इंडस्ट्री से ब्रेक नहीं लिया। जब मैं बिग बॉस के घर में था, तब भी मेरे गाने रिलीज होते रहे। मुझे सालों से यह शो कई बार ऑफर हुआ, लेकिन तब मुझे लगा कि शो करना ठीक नहीं होगा, क्योंकि मैं कम काम कर रहा था। मैं पर्सनली अच्छे दौर से नहीं गुजर रहा था। फिर दोबारा मुझे शो का ऑफर हुआ और मेरे मैनेजर ने कहा कि मुझे ये शो करना चाहिए। इससे दुनिया अमाल मलिक को बेहतर तरीके से जान पाएगी। सोशल मीडिया पर लोग आपका सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा देखते हैं, लेकिन अगर कोई आपको सौ से ज्यादा दिनों तक देखता है, तो वे आपकी पर्सनैलिटी, आपका दिल, आपकी वाइब समझते हैं।
शो में आए इमोशनल पलों पर बात करते हुए अमाल ने बताया कि उनके पिता और भाई का शो में आना उनके लिए सबसे मुश्किल और कमजोर कर देने वाला पल था। सिंगर ने कहा कि अगर कोई मुझसे मेरी पूरी जर्नी के बारे में पूछेगा, तो मैं ईमानदारी से जवाब दूंगा। मुझे अपना सच बोलने से डर नहीं लगता। लोग अपनी इमेज या अपनी फॉलोइंग के बारे में चिंता करते हैं, मैं नहीं करता। अगर मैं अपनी कहानी बता रहा हूं, तो मैं उसे पूरी तरह से बताऊंगा।


No comments:
Post a Comment