गणतंत्र दिवस पर मेरठ रेंज हाई अलर्ट
23 जोन, 49 सेक्टर में 3,167 पुलिसकर्मी तैनात
मेरठ। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मेरठ रेंज में सुरक्षा का व्यापक खाका तैयार किया गया है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने समीक्षा बैठक के बाद पूरे रेंज को 23 जोन और 49 सेक्टर में विभाजित करने के आदेश दिए हैं। इसका उद्देश्य हर संवेदनशील बिंदु पर कड़ी निगरानी रखना है। आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए 48 क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
सुरक्षा ड्यूटी में कुल 3,167 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। इनमें 7 अपर पुलिस अधीक्षक, 23 सीओ, 100 निरीक्षक, 602 एसआई, 845 हेड कांस्टेबल और 1,046 आरक्षी शामिल हैं। इनके अतिरिक्त, 544 होमगार्ड और पीएसी की 3 कंपनियां भी तैनात की गई हैं।हाईवे और जिले की सीमाओं पर स्थायी व अस्थायी चेकपोस्ट बनाकर सघन जांच के आदेश दिए गए हैं। टोल प्लाजा और बॉर्डर प्वाइंट्स पर राजपत्रित अधिकारी निगरानी करेंगे। रेंज में प्रस्तावित 105 तिरंगा यात्राओं और लगभग 80 सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए अलग से सुरक्षा योजना तैयार की गई है।
वाहन चेकिंग के लिए 286 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 114 पॉइंट मेरठ में हैं। दिल्ली की ओर आने-जाने वाले वाहनों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। डीआईजी ने ढाबों, होटलों, लॉज, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल, सिनेमा हॉल और धार्मिक स्थलों पर वर्दी व सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं।
सुरक्षा योजना में ड्रोन गतिविधियों पर नजर रखने, सोशल मीडिया की निगरानी करने और स्टंटबाजी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी शामिल हैं। प्रशासन का लक्ष्य गणतंत्र दिवस पर शांति, सतर्कता और व्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करना है।


No comments:
Post a Comment