गणतंत्र दिवस से पहले मेरठ में सुरक्षा हाई अलर्ट

वरिष्ठ अधिकारी सड़कों पर, हर वाहन की सघन जांच

 मेरठ। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से पहले मेरठ में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है। जिलेभर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी कमान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संभाले हुए हैं। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा सहित कई अधिकारी सड़कों पर उतरकर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं और चेकिंग की निगरानी कर रहे हैं।

जिले की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कांशी टोल प्लाजा से लेकर शिवाया टोल प्लाजा तक आने-जाने वाले हर वाहन की गहन जांच की जा रही है। संदिग्ध वाहनों की डिक्की, दस्तावेज और पहचान पत्रों की बारीकी से जांच हो रही है। दोपहिया वाहनों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस टीमों ने बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास भी गश्त बढ़ा दी है। खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

अधिकारियों ने कहा है कि गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर यह अभियान अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराना है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts