जनपद स्तर पर सम्पूर्ण सुरक्षा रणनीति को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ करें कार्य-डीएम 

आईएमए सभागार में सुरक्षा से संपूर्ण सुरक्षा तक विषय पर किया गया जनपद स्तरीय एडवोकेसी मीटिंग/संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन 

मेरठ । गुरूवार को  राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में संचालित संपूर्ण सुरक्षा केन्द्र के माध्यम से एचआईवी निगेटिव  लेकिन जोखिमग्रस्त (At-Risk) व्यक्तियों को एक ही स्थान पर समग्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से "सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक" विषय पर जनपद स्तरीय एडवोकेसी मीटिंग/संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई०एम०ए०) सभागार में  डॉ. विपुल कुमार- जिला क्षय रोग अधिकारी एवं डॉ. रविन्द्र कुमार गोयल - एस.एस.के नोडल अधिकारी के नेतृत्व में किया गया। 

 एडवोकेसी मीटिंग के दौरान संपूर्ण सुरक्षा रणनीति के अंतर्गत HIV/AIDS, STI/RTI, TB, HBV, HCV सहित अन्य सह-रोगों की रोकथाम, जांच, उपचार, परामर्श एवं रेफरल सेवाओं पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण एवं विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं द्वारा बताया गया कि एसएसके के माध्यम से जोखिमग्रस्त व्यक्तियों को एक ही छत के नीचे समग्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर एचआईवी संक्रमण की रोकथाम को अधिक प्रभावी एवं सुलभ बनाया जा सकता है।

  डीएम डा. वी के सिंह ने  HIV/AIDS (रोकथाम एवं नियंत्रण) अधिनियम 2017 के प्रावधानों, PLHIV के अधिकारों, गोपनीयता की रक्षा एवं भेदभाव-निषेध विषयों पर सभी प्रतिभागियों को संवेदनशील किया गया। विभिन्न विभागों से अपेक्षित सहयोग, आपसी समन्वय तथा "Break the Silos, Build Synergies" की अवधारणा पर विशेष बल दिया गया।

डीएम ने कहा कि HIV की रोकथाम एवं समग्र स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बहु-विभागीय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर सम्पूर्ण सुरक्षा रणनीति को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहयोगी संस्थाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह एडवोकेसी मीटिंग जनपद मेरठ में एचआईवी रोकथाम, जन-जागरूकता तथा समग्र स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगी।

कार्यक्रम में डॉ. आर.सी. गुप्ता-प्रधानाचार्य, एल.एल.आर.एम. मेडिकल कॉलेज, डॉ. अमरजीत विभागाध्यक्ष, एन.सी.आर. मेडिकल कॉलेज के डॉ. आरूष, डॉ. अर्निमा पान्डेय ए.आर.टी. सेन्टर, यू.पी.एच.सी. एवं सी.एच.सी के चिकित्सा अधिकारी इन्चार्ज, आई.एम.ए. अध्यक्षा डॉ. मनीषा त्यागी, सचिव डॉ. विकास गुप्ता, महाविद्यालय, बल्ड बैंक प्रतिनिधि, दिशा क्लस्टर से  सचिन एवं अन्य अधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, एस.एस.के. से  विरेन्द्र व अन्य स्टॉफ एवं ओ.एस.टी. सेन्टर, पी.एल. शर्मा जिला चिकित्सालय, मेरठ के समस्त स्टॉफ, गैर-सरकारी संगठन, निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित हितधारकों ने सक्रिय सहभागिता की।

एडवोकेसी मीटिंग में मुख्य अतिथि डीएम डॉ. विजय कुमार सिंह, सीएमओ डॉ अशोक कटारिया, डॉ. अशोक कुमार तालियान जे.डी, डॉ. गजेन्द्र सिंह, ए.सी.एम.ओ., डॉ. विपुल कुमार- जिला क्षय रोग अधिकारी एवं डॉ. रविन्द्र कुमार गोयल नोडल अधिकारी एस.एस.के) द्वारा दीप प्रजव्लित किया गया। एडवोकेसी मीटिंग में आये अतिथियों का स्वागत ग्रीन प्लान्ट से किया गया।डॉ. विभा नागर, मानसिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रोग्राम का सफल संचालन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts