आईआईटी मद्रास से हिन्दी में ‘सभी के लिए एआई’ कोर्स उपलब्ध, संस्थान के डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म स्वयं प्लस पर लॉन्च किए गए कोर्सेस

* अब हिन्दी में उपलब्ध हैं निःशुल्क एआई कोर्स, जैसे- एआई फॉर एजुकेटर्स,

 एआई इन फिज़िक्स, एआई इन केमिस्ट्री, एआई इन अकाउंटिंग, क्रिकेट एनालिटिक्स विद एआई, एआई/एमएल यूजिंग पायथन; इनके लिए एआई या कोडिंग का पूर्व ज्ञान ज़रूरी नहीं

लखनऊ, जनवरी 2026: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) के मार्गदर्शन में कार्यरत डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म स्वयं प्लस की अग्रणी पहल ‘सभी के लिए एआई’ अब हिन्दी में उपलब्ध है। इस तरह आईआईटी मद्रास ने सभी के लिए और सर्वसुलभ एआई शिक्षा देने का संकल्प पूरा किया है।

सम्पूर्ण देश के लोग अब अपनी पसंद की भाषा में संस्थान के 6 निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स कर पाएँगे। इनके लिए एआई या कोडिंग का पूर्व ज्ञान नहीं चाहिए। बुनियादी डिजिटल लिटरेसी और सीखने की इच्छा शक्ति पर्याप्त होगी। इसलिए यह प्रोग्राम सभी के लिए उपयुक्त होगा, चाहे उम्मीदवार पहली बार सीखने वाले, शिक्षक और फैकल्टी के सदस्य हों।

आईआईटी मद्रास इकोसिस्टम के विशेषज्ञों ने शिक्षा और उद्योग जगत के अपने व्यापक अनुभवों से ये सभी कोर्सेस तैयार किए हैं। इनमें रोजगार योग्यता बढ़ाने के साथ प्रैक्टिकल एक्टिविटीज़, रियल डेटासेट और केस स्टडी के आधार पर सीखने पर ज़ोर दिया गया है।

26,जनवरी, 2026 तक सभी छह कोर्सेस में रजिस्टर करने की लिंक यह है: https://swayam-plus.swayam2.ac.in/ai-for-all-courses 

उम्मीदवार संशय दूर करने या कॉलबैक के लिए pmu-sp@swayam2.ac.in पर लिख सकते हैं।

स्वयं प्लस भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन आईआईटी मद्रास की विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य उच्च गुणवत्ता के साथ व्यापक रोजगार उन्मुख ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम सर्वसुलभ कराना है। 

आईआईटी मद्रास के डीन (प्लानिंग) प्रो. आर. सारथी ने इस प्रोग्राम का लाभ उठाने वाले पूरे भारत के विद्यार्थियों और सीखने के इच्छुक लोगों का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘अब ‘सभी के लिए एआई’ के सभी 6 कोर्सेस हिन्दी में सुलभ होने से अधिक संख्या में और विभिन्न पृष्ठभूमि के लोग सीख पाएँगे। कला, विज्ञान, वाणिज्य और संबद्ध विषयों के विद्यार्थी और प्रोफेशनल्स भी इसमें शामिल हो सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य भाषा सम्बन्धी रुकावटों को दूर कर कॉन्सेप्ट की समझ बढ़ाना है। साथ ही, एआई की शिक्षा में देश के अलग-अलग क्षेत्रों और शैक्षिक पृष्ठभूमियों के लोगों की भागीदारी बढ़ाना है।’’

प्रत्येक कोर्स 25 से 45 घंटे का है और निःशुल्क है। सर्टिफिकेशन के इच्छुक उम्मीदवार तदर्थ शुल्क भुगतान कर प्रॉक्टर्ड ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं। वे कहीं से भी यह परीक्षा दे सकते हैं।

वर्तमान में इस प्लेटफॉर्म पर 500 से अधिक कोर्सेस उपलब्ध हैं। ये कोर्सेस इंजीनियरिंग, बीएफएसआई, हॉस्पिटैलिटी और आईटी/आईटीईएस सहित 15 से अधिक क्षेत्रों में उपलब्ध हैं। अब तक 4,75,000 से अधिक रजिस्टर्ड लर्नर्स जुड़ चुके हैं। इस पोर्टल के कई कोर्स आईआईटी मद्रास के एक्सपर्ट्स द्वारा क्रेडिट-अलाइन और वैरिफाई किए गए हैं। ये कोर्सेस शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करने और रोजगार के लिए तैयार करने दोनों लक्ष्यों में मदद करते हैं।

हिन्दी में ‘सभी के लिए एआई’ कोर्सेस में शामिल हैं:

1. एआई फॉर एजुकेटर्स: यह कोर्स उम्मीदवार शिक्षकों और के-12 शिक्षकों के लिए है। एआई के माध्यम से बेहतर टीचिंग स्ट्रेटेजी, असेसमेंट और विद्यार्थियों के साथ भागीदारी बढ़ाने पर केंद्रित है।

2. एआई इन फिजिक्स: यह कोर्स यूजी और पीजी के विद्यार्थियों और फैकल्टी मेंबर्स के लिए है। यह एआई से फिजिक्स की वास्तविक चुनौतियाँ दूर करने पर केंद्रित है।

3. एआई इन कैमिस्ट्री: यूजी और पीजी के विद्यार्थियों और फैकल्टी मेंबर्स के लिए पेश यह कोर्स रियल डेटासेट इस्तेमाल कर एआई-ड्रिवन मॉलिक्यूलर प्रेडिक्शन और केमिकल रिएक्शन मॉडलिंग पर केंद्रित है।

4. एआई इन अकाउंटिंग: यह कॉमर्स और मैनेजमेंट सीखने के उम्मीदवारों के लिए है, जो प्रैक्टिकल डेटासेट की मदद से एआई-आधारित ऑटोमेशन को अकाउंटिंग प्रिंसिपल से जोड़ता है।

5. क्रिकेट एनालिटिक्स विद एआई: यह क्रिकेट के वास्तविक डेटा, केस स्टडी और विज़ुअलाइज़ेशन टेक्नीक की मदद से स्पोर्ट्स एनालिटिक्स का जानकार बनाएगा।

6. एआई/एमएल यूजिंग पायथन: यह पायथन प्रोग्रामिंग, स्टैटिस्टिक्स, लीनियर अलजेब्रा और डेटा विज़ुअलाइज़ेशन सभी को लेकर तैयार एक फाउंडेशन कोर्स है।

‘सभी के लिए एआई’ कैंपेन का शुभारंभ साल 2025 में आईआईटी मद्रास प्रवर्तक के सहयोग से किया गया था। शुरुआती संस्करण में पाँच एआई कोर्सेस शामिल थे। इन्हें नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क के अनुसार बनाया गया। इसमें 42,000 से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराए। इनमें लगभग 1,100 उम्मीदवारों ने फाइनल सर्टिफिकेशन असेसमेंट के लिए रजिस्टर किए। इस तरह की भागीदारी से उत्साहित हो कर स्वयं ने सितंबर 2025 में दूसरा संस्करण पेश किया। इसमें एक नया कोर्स- एआई फॉर एजुकेटर्स जोड़ा गया और 50,000 से अधिक रजिस्ट्रेशंस हुए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts