मेरठ स्पोर्टिंग , मु़.नगर व जेनेक्स  की टीम ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश 

 मेरठ। रजबन के तालकटोरा फुटबॉल मैदान में चल रहे चौ. जगन सिंह  ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में मेरठ स्पोर्टिंग ,मुजफ्फर नगर व जेनेक्स ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 

 पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला गढ़वाल राइफल लैंसडाउन उत्तराखंड और मेरठ स्पोर्टिंग के बीच खेला गया।  मैच बहुत ही रोमांचक  उलट फेर भरा रहा। पिछले मैच के हीरो उत्तराखंड के दीपक रावत ने मैच के 5 मिनट में ही शानदार गोल मारकर अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया, और मेरठ स्पॉटिंग पर पूरा दबाव बनाए रखा। गेंद को पूरे मैदान पर नचाए रखा ऐसा लग रहा था की गढ़वाल राइफल उत्तराखंड मेरठ स्पोर्टिंग को बुरी तरह से हारने वाली है खेल के मध्यांतर तक एक गोल से आगे रही। मध्यांतर के बाद  दूसरा हाफ में मैदान पर उतरते ही मिलन नेगी ने 30 गज की दूरी से शानदार गोल मारकर मेरठ स्पोर्टिंग को बराबरी पर ला दिया, 2 मिनट बाद ही मिलन नेगी फिर से शानदार गोल मारकर अपनी टीम को दो एक से आगे कर दिया गढ़वाल राइफल की टीम दबाव में आ चुकी थी उसी का फायदा उठाकर मैच के 52 मिनट में मिलन नेगी ने आर्यन खोखर के पास पर शानदार हेड मारकर अपनी हैट्रिक पूरी करी और टीम को तीन एक से आगे कर दिया, मैच 58 वे मिनट में आर्यन खोखर ने मेरठ स्पोर्टिंग के लिए चौथा गोल मारकर अपनी टीम मेरठ स्पोर्टिंग को गढ़वाल राइफल उत्तराखंड पर 4-1  की जीत दिलाकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

दूसरा मैच मुजफ्फरनगर और चंदा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया।यह मुकाबला भी बहुत रोमांचक खेल गया मैच के 15 मिनट में मुजफ्फरनगर के भार्गव चौधरी ने शानदार गोल मारकर अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया लेकिन चंदा क्लब ने पटवार करते हुए मैच के 45 मिनट में वरुण भटनागर के गोल पर मैच एक-एक बराबरी पर कर लिया अंत में मैच बराबरी पर रहा और ट्राई बेकर से मैच का फैसला किया गया जिसमें मुजफ्फरनगर ने 4-3 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  तीसरा मुकाबला सुपर सिक्स बिहार और पिछली बार की विजेता जेनेक्स फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया मुकाबला बहुत ही संघर्ष ढूंढ रहा बिहार ने पिछली बार की विजेता जैनेक्स पर दबाव बनाना शुरू किया, लेकिन जेनेक्स की टीम आज कुछ और सोच कर आई थी उसने केवल रक्षण पर ध्यान दिया, बिहार के रामेश्वर के दो शॉट गोल पोस्ट से टकराकर वापस आ गए, आज बिहार के साथ किस्मत नहीं थी जेनेक्स क्लब केवल अपना बचाव कर रही थी अंत में ट्राई बेकार से निर्णय लिया गया जिसमें जेनेक्स फुटबॉल क्लब ने बिहार को 5-4  से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।अंडर 15 आयु वर्ग में तोपखाना फुटबॉल क्लब ने आर्यन फुटबॉल अकादमी को ट्राई ब्रेकर में 18-17  से हराकर फाइनल में प्रवेश किया मेरठ में पहली बार किसी मैच में इतनी पेनल्टी लगी। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts