अब घर -घर होगी हैण्ड हैल्ड एक्स-रे मशीन से टीबी की जांच 

 टीबी मुक्त भारत अभियान के मेरठ  पहुंची दो एक्से रे मशीन 

 ब्लॉक दौराला, मवाना, हस्तिनापुर एवं रजपुरा में टीबी मरीजों को खोजेगी 

 मेरठ।  प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के टीबी को जड़ से समाप्त करने के प्रयास जारी है। अब मेरठ प्रदेश के जिलों को हैण्ड हैल्ड एक्स-रे मशीन दी गयी है । प्रोटेबल एक्सरे मशीन घर-घर जाकर टीबी मरीजों को तलाश करेगी। शुरूआती तौर पर मेरठ के मवाना, हस्तिनापुर  रजपुरा ब्लॉक में हैण्ड हैल्ड एक्स-रे मशीन टीबी मरीजों को खोजेगी। 



 जिला क्षय रोग अधिकारी डा विपुल कुमार ने बताया में केन्द्र सरकार को देश को टीबी मुक्त भारत बनाना है। इसी अभियान के तहत जनसंख्या के आधार पर मेरठ को दो हैण्ड हैल्ड एक्स-रे मशीन प्रदान की गयी है। जिसका रिजल्ट चंद मिनट में सामने आ जाता है। जांच किए गये व्यक्ति को टीबी है या नहीं। उन्होंने बताया शुरूआती तौर पर यह  मशीन ब्लॉक दौराला, मवाना, हस्तिनापुर एवं रजपुरा में टीबी मरीजों को खोजेगी । इसके बकायदा एक्सरे टेक्नीशियन की बकायदा ट्रेनिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया 1जनवरी 2026 को जनपद मेरठ के ब्लॉक दौराला में आरोग्य मन्दिर पोहली में कुल ओ.पी.डी. 141 के सापेक्ष 124 सम्भावित टीबी मरीजों का चेस्ट एक्स-रे कराया गया। जिसमें ए.आई. के माध्यम से 12 मरीज Suggestive of TB पाये, गये जिनके बलगम के सैम्पल सीबीनॉट मशीन पर जांच हेतु भेज दिये गये है यदि कोई मरीज सीबीनॉट जांच पर पॉजिटीव पाया जाता है तो उसे उपचार पर ले लिया जायेगा।

गत वर्ष खोजे गये 18351 टीबी मरीज

  डा विपुल ने बताया  वर्ष 2025 में 18351 टीबी मरीजो की खोज की गयी। जिसमें से सरकारी क्षेत्र से 8249 तथा प्राइवेट क्षेत्र 10102 टीबी मरीज इलाज ले रहे है।  काफी मरीजों ने टीबी को मात दिया है। कुछ मरीज टीबी के प्रति जागरूक कर रहे है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts