डीएवी में 'लोहरी' के शुभ अवसर पर आशीर्वाद समारोह का आयोजन
मेरठ।डीएवी शास्त्री नगर में 'लोहरी' के शुभ अवसर पर आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। लोहरी का पावन पर्व हर्ष और उल्लास लेकर आता है और मकर सक्रांति में सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण के ओर आता है एवं मकर राशि में प्रवेश करता है। इसके पश्चात सूर्य अपनी ऊर्जा को प्राप्त करता है तथा हम बसंत ऋतु की ओर अग्रसर होते हैं।सूर्य की ऊर्जा अंधकार को हर लेती है, उसी प्रकार विद्यार्थियों की मेहनत एवं परिश्रम अज्ञान के अंधकार को हर लेता है।
लोहरी के पावन अवसर पर कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने यज्ञ की आहुतियां देते हुए अपने भावी भविष्य के लिए यज्ञ की पवित्र अग्नि के समक्ष संकल्प लिया कि वे उत्तम चरित्र का निर्माण कर सफलता के चरमोत्कर्ष को प्राप्त करेंगे।
कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।डाॅ अल्पना शर्मा (क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी स्कूल, यू पी जोन-ए) ने अपने संदेश में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बोर्ड परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण तथ्य सांझा किए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभाशीष प्रदान किया।प्रधानाचार्या अपर्णा जैन ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा हेतु आशीर्वाद प्रदान किया तथा उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।



No comments:
Post a Comment