बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा लगातार चलाया जा रहा शीतकालीन राहत अभियान - "एक कंबल जीवन को संबल"
मेरठ।कड़ाके की ठंड को देखते हुए आज बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा यूनिवर्सिटी रोड, तेजगढ़ी तथा दयाल पेट्रोल पंप के पास रह रहे जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कंबल, गर्म कपड़े, जुते, मौजे शीतकालीन राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को कंबल, स्वेटर, जूते एवं अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई।कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करना तथा सर्दी से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम को कम करना रहा। वितरण के बाद लाभार्थियों में सुरक्षा, संतोष और राहत की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
संस्था कोऑर्डिनेटर कुसुम शर्मा ने बताया कि बेटियाँ फाउंडेशन समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार के मानवीय सेवा कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे। अवसर पर अध्यक्ष अंजू पाण्डेय नीरा गुप्ता का सहयोग रहा।


No comments:
Post a Comment