नोएडा में मेट्रो विस्तार को मिली रफ्तार

 बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक बनेगा नया कॉरिडोर

नोएडा। शहरवासियों के लिए मेट्रो सफर को और आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक मेट्रो विस्तार का प्रस्ताव पब्लिक इंवेस्टमेंट बोर्ड (PIB) से गुजरने के बाद अब आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (महुआ) को भेजा गया है। वहां प्रजेंटेशन के बाद मंजूरी मिलते ही निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे।

इस मेट्रो कॉरिडोर की लंबाई 11.56 किलोमीटर होगी। इसकी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पांच साल पहले तैयार की गई थी। अनुमान है कि रोजाना 1 से 1.25 लाख यात्री इस लिंक लाइन का उपयोग करेंगे। इसके निर्माण में लगभग 2254.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मंजूरी मिलते ही स्वायल टेस्टिंग और डिटेल ड्राइंग डिजाइन का काम शुरू होगा। इसके लिए कंपनी का चयन पहले ही किया जा चुका है।

ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक विस्तार

केंद्र सरकार पहले ही ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक मेट्रो रूट को मंजूरी दे चुकी है। इस रूट पर केवल दो स्टेशन—जुनपत और बोड़ाकी—बनेंगे। बोड़ाकी में बड़ा स्टेशन तैयार किया जाएगा। यह एक्वा लाइन का सबसे छोटा विस्तार होगा, जिसकी लंबाई 2.6 किलोमीटर होगी। इस पर लगभग 416 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts