चौ. जगन सिह तोमर फुटबॉल टूर्नामेंट का फिर विजेता बना जेनेक्स क्लब 

 फाइनल मुकाबले में  एबीसीडी फुटबॉल क्लब को  1-0  से  हराया 

  मेरठ। रजबन के तालकटोरा फुटबॉल मैदान में चल रहे चौ. जगन सिंह तोमर फुटबॉॅल टूर्नामेंट का विजेता फिर से जेनेक्स फुटबॉल क्लब बन गया है। रविवार  को खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने एबीसीडी फुटबॉल क्लब को 1-0  से  हराकर ट्राफी अपने नाम की। मुख्य अतिथि एमएलसी धमेन्द्र भारद्वाज ने विजेता व उप विजेता को ट्राफी व नगर पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  

 फाइनल मैच बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा दोनों ही टीम के  खिलाड़ी एक दूसरे की रक्षा पंक्ति की परीक्षा लेते रहे जैनेक्स क्लब के नाइजीरियाई खिलाड़ी राशिद अली और घाना के डिवाइन का तालमेल बहुत बेहतरीन था उन्होंने बहुत अटैक एबीसीडी फुटबॉल क्लब प रबनाए, लेकिन मध्यांतर तक कोई गोल नहीं हुआ ।  मध्यांतर के बाद घाना के विदेशी खिलाड़ी डिवाइन ने तेज गति से दौड़ते हुए एबीसीडी का रक्षा पंक्ति के तीन खिलाड़ी को छक्काया और आकर्षण को बेहतरीन पास दिया, जेनेक्स क्लब के आकर्षण ने कोई मौका ना गवाते हुए बहुत ही शानदार गोल मारकर गत वर्ष की विजेता जेनेक्स फुटबॉल क्लब को एक गोल से आगे कर दिया।  एबीसी फुटबॉल क्लब के जावेद सुलेमानी ने जैनेक्स की रक्षा पंक्ति पर दबाव बनाना शुरू किया। लेकिन आज शायद जावेद का दिन नहीं था वह कई मौके गवा बैठे।  उसकी गलती का खामीयाजा एबीसीडी को हार  के रूप में देखना पड़ा, और गत वर्ष की विजेता जेनेक्स फुटबॉल क्लब ने एबीसीडी फुटबॉल क्लब को 1-0  से हराकर दूसरी बार विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।  पुरस्कार वितरण समारोह  में   राजकीय डिग्री कॉलेज के वरिष्ठ  प्रवक्ता  डॉ बृजेश राठी व हेल्प पॉइंट फाइनेंस कंपनी की निर्देशक निशा तोमर ने  पुरस्कार वितरण किया।  विजेता टीम जेनेक्स फुटबॉल क्लब को 31000 का नगद पुरस्कार दिया गया और उपविजेता एबीसीडी फुटबॉल क्लब को 21000 का नगद पुरस्कार दिया गया साथ में ट्रॉफी और व्यक्तिगत इनाम दिए गए, मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जेनेक्स क्लब के युवराज को स्पोर्ट्स साइकिल के रूप में मिला, गोल्डन बूट का पुरस्कार एबीसीडी के जावेद सुलेमानी को मिला। बेस्ट मिडफील्डर का पुरस्कार जेनेक्स के घाना के विदेशी खिलाड़ी डिवाइन को मिला। 

अंडर 15 आयु वर्ग में तोपखाना फुटबॉल क्लब ने चंदा क्लब को 3-1 से हराकर खिताब जीता।

महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में एबीसीडी फुटबॉल अकादमी ने गाजियाबाद फुटबॉल क्लब को 2-0 हराकर खिताब  जीता।मैच के दौरान चीयर लीडर्स ने दर्शकों का पूरा मनोरंजन किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, उसके बाद लकी ड्रा में खन्ना बाल का वितरण किया गया! आयोजन सचिव पवन तोमर ने वादा किया कि अगली बार  इस बार से भी  भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन  करवाया जाएगा।  और  ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाएगा।इस मौके पर अध्यक्ष राजेश यादव एल पी सिंह, उपेंद्र पवार, इंद्रपाल सिंह अभिनव तोमर अद्विक चौधरी अनुज तोमर शैलेंद्र पवार आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts