भाजपा नेता संगीत सोम को बांग्लादेश से धमकी
सरधना थाने में एफआईआर दर्ज
मेरठ। पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता संगीत सोम को बांग्लादेश से धमकी भरे फोन कॉल, मैसेज और वीडियो कॉल मिलने का मामला सामने आया है। धमकी मिलने के बाद उन्होंने सरधना थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।
संगीत सोम ने बताया कि उन्हें लगातार धमकी भरे मैसेज और वीडियो कॉल आ रहे थे, जिनमें उन्हें और कुछ प्रमुख न्यूज़ चैनलों को उड़ाने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले नंबरों को जांच के लिए पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह नंबर बांग्लादेश का पाया गया है। भाजपा नेता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह सनातन धर्म और सनातनियों के अधिकारों की आवाज उठाते रहेंगे और ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देश और समाज के हित में उनकी आवाज को कोई दबा नहीं सकता।
सरधना थाना पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और संबंधित एजेंसियों से समन्वय कर धमकी देने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि साइबर और तकनीकी जांच के माध्यम से पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है।फिलहाल पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और संभावित खतरे के सभी पहलुओं पर नजर बनाए हुए है।




No comments:
Post a Comment