मेरठ कैंट में फिर दिखा तेंदुआ नील गाय के बछडे को किया घायल

 वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

 मेरठ।  गांधी बाग से मोदीपुरम जाने वाली रुड़की रोड पर तेंदुआ देखे जाने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है। तेंदुए की मौजूदगी की खबर मिलते ही राहगीरों, छात्रों और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया। इसी दौरान कैंट क्षेत्र में एक घायल जानवर भी मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उसे तेंदुए ने ही घायल किया है।

जिला वन अधिकारी वंदना फोगाट ने बताया कि कैंट क्षेत्र से तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिली थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है। टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पंजों के निशान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच करेगी।इसके साथ ही वहां मिले घायल जानवर के संबंध में भी यह पता लगाया जा रहा है कि वह किस जानवर के हमले में घायल हुआ है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts