पीएनबी में सांस्कृतिक कार्यक्रम “ताल तरंग” का भव्य आयोजन
मेरठ।पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अपने सामाजिक एवं सांस्कृतिक दायित्वों के अंतर्गत एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम “ताल तरंग” का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना, कर्मचारियों एवं आमजन में रचनात्मकता का विकास करना तथा आपसी सौहार्द को सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान शास्त्रीय एवं लोक संगीत, नृत्य, गायन तथा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को जीवंत बनाया।
इस अवसर पर मेरठ अंचल के अंचल प्रमुख कुलदीप सिंह राण व मंडल प्रमुख सुदर्शन रथ ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक न केवल बैंकिंग सेवाओं में अग्रणी है, बल्कि सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को भी समान महत्व देता है। “ताल तरंग” जैसे कार्यक्रम कर्मचारियों में टीम भावना, सकारात्मक ऊर्जा एवं सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों, आयोजकों एवं उपस्थित अतिथियों के योगदान की सराहना की गई। “ताल तरंग” ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि पंजाब नेशनल बैंक सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निरंतर प्रयासरत है।


No comments:
Post a Comment