यूपी में कोहरे का कहर, बच्ची समेत आठ की मौत

10 से ज्यादा जिलों में भिड़े वाहन, कई घायल
नोएडा (एजेंसी)।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में घने कोहरे के कारण कई जगह सड़क हादसे हुए। हादसों में बच्चे समेत आठ की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसों के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
सुल्तानपुर में शुक्रवार देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए एक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना घने कोहरे के कारण दोस्तपुर के आनूपुर के पास हुई। रायबरेली से आजमगढ़ जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप को एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद पिकअप पलट गई।
जानकारी के अनुसार, पिकअप चालक वीरू रायबरेली से 14 मजदूरों को लेकर आजमगढ़ जा रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात ट्रक ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक गाजीपुर की ओर भाग निकला, जबकि पिकअप पलट गई। दुर्घटना में अजय कुमार (30) निवासी गंभीरपुर, रायबरेली को दोस्तपुर सीएचसी मृत अवस्था में लाया गया। रजोले (35) निवासी गंभीरपुर, रायबरेली ने अंबेडकर नगर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घायलों में अशोक (40), नरेश पासी (45), रामप्रसाद (40), विनोद (40), दिलीप (35), राजेश (40) और राजू (30) शामिल हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद दोस्तपुर अस्पताल से अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

शाहजहांपुर में हाईवे पर टकराए चार वाहन, दो चालकों की मौत
शाहजहांपुर में मीरानपुर कटरा-जलालाबाद राज्यमार्ग के खैरपुर चौराहे के पास शनिवार को सुबह चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो टैंकर चालकों की मौत हो गई। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। हादसे के बाद सड़क पर जाम गया। पुलिस ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहन हटवाए। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।

बरेली में पिकअप से टकराई स्कूल बस
बरेली के शाही क्षेत्र में शनिवार को सुबह कोहरे के कारण हादसा हो गया। शाही-फतेहगंज पश्चिमी मार्ग पर दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस पिकअप से टकरा गई। गनीमत रही कि बस में विद्यार्थी नहीं थे। स्कूल बस शाही कस्बा से परसाखेड़ा स्थित स्कूल जा रही थी। हादसे में स्कूल बस चालक पृथ्वीपाल और पिकअप चालक सरताज हुसैन मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

हाईवे पर भिड़े वाहन, डंपर के केबिन में फंसा चालक
कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को घने कोहरे की वजह से देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। नरवल मोड़ पर कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर खड़े वाहन में फतेहपुर से कानपुर की ओर जा रहा डंपर पीछे से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर चालक अजय (40) पुत्र सतवीर निवासी ग्राम विटवारा जिला हिसार हरियाणा, केबिन में बुरी तरह फंस गया। फायर बिग्रेड प्रभारी राहुल नंदन ने बताया कि 17 जनवरी की रात करीब एक बजे मिनी कंट्रोल से सूचना मिली कि नरवल मोड़ पर दुर्घटना हुई है और एक व्यक्ति वाहन में फंसा हुआ है। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

श्रद्धालुओं की पिकअप को बस ने मारी टक्कर, 23 घायल
प्रतापगढ़ में घने कोहरे के चलते बड़ा हादसा हो गया। मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान करने जा रहे संत कबीर नगर जिले के श्रद्धालुओं की पिकअप बस से टकरा गई। माघ मेले में जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार 23 श्रद्धालु घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज में सभी घायल श्रद्धालुओं को भर्ती कराया गया है।  पिकअप में कुल 37 श्रद्धालु सवार थे। सभी श्रद्धालु संत कबीर नगर के रहने वाले हैं। हादसा नगर कोतवाली के जोगापुर गांव के पास हुआ। मौके पर सीओ सिटी और नगर कोतवाल पहुंच गए हैं।  

अमरोहा में हाईवे पर कोहरे का कहर
अमरोहा में नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला। अलग-अलग दो हादसों में एक के बाद एक दस से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण हादसे में छह से ज्यादा लोग घायल हो गए। वाहनों के टकराते ही लोगों में चीखपुकार मच गई। तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद हाईवे पर दो घंटे तक जाम के हालात बने रहे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटवाकर जाम खुलवाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts