कच्छ में भूकंप से कांपी धरती, लोगों की उड़ी नींद

अहमदाबाद (एजेंसी)।आज, शनिवार को गुजरात राज्य के कच्छ जिले में भूकंप आया। भूकंप आधी रात के बाद 1 बजकर 22 मिनट पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 रही। भूकंप की गहराई 12 किलोमीटर रही। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने भी इस भूकंप की पुष्टि की।
जिस समय भूकंप आया, उस समय लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे। अचानक आए इस भूकंप से उनकी नींद खुल गई। लोग भूकंप के डर से अपने घरों से बाहर भागने के लिए मजबूर हो गए। भूकंप का झटका कच्छ के आसपास के कुछ इलाकों में भी महसूस हुआ।
कच्छ में आए भूकंप से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने की भी जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि 26 जनवरी 2001 को गुजरात के ही कच्छ-भुज में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसकी वजह से तबाही मच गई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts