सनकी टेंपो चालक ने गाने की आवाज कम करने पर युवक को मार डाला, शव में लगा दी आग
मेरठ। मुंबई में हलवाई का काम करने वाला मुजफ्फरनगर निवासी सोनू मेरठ में अपनी मौसी के घर आया था। यहां टेंपो चालक से उसका विवाद हो गया। टेंपो चालक ने पहले उसे शराब पिलाई, फिर शव को जला दिया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
दादरी क्षेत्र में सोमवार शाम एक मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। टेंपो में गाना बजाने को लेकर हुए झगड़े के बाद सोनू उर्फ रोहित (31) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी ने शव को साक्ष्य मिटाने के इरादे से स्कूल के पास आग में झोंक दिया। शव का ऊपर का हिस्सा जल पाया, जिससे मृतक की पहचान उसके परिजनों ने कर ली।
ज्वालागढ़ निवासी अंकित कश्यप ने बताया कि उनका रिश्तेदार सोनू उर्फ रोहित पुत्र सुरेंद्र मुंबई में शादी-ब्याह में हलवाई का काम करता है। सोमवार को सोनू मुजफ्फरनगर आ गया था। शाम को अपनी मौसी के घर ज्वालागढ़ जा रहा था। मेरठ में रार्धना चौराहे के पास सोनू टेंपो में बैठा था। इसी दौरान चालक से गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ।
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पता चला कि सोनू ने चालक से आवाज कम करने को कहा था। इसी को लेकर दोनों कहासुनी और गालीगलौज हो गई। तब तो विवाद सुलझ गया था और दोनों आपस में बातचीत भी करने लगे। इसके बाद दोनों ने सलावा में ठेके से शराब खरीदकर पी। खाना खाने के बाद और शराब की तलाश में फिर से रार्धना चौराहे पहुंचे, जहां फिर से दोनों के बीच कहासुनी हो गई। तभी चालक ने सोनू की हत्या कर दी।
मंगलवार सुबह शव पड़ा होने की जानकारी मिली तो पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। रिश्तेदार अंकित कश्यप ने बताया कि वे मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त सोनू के रूप में की। सरधना थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी का टेंपो बरामद किया गया है। जल्द ही हत्यारोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसी से पता चलेगा कि उसने सोनू की हत्या कैसे की। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि सिर में लोहे की रॉड से वार किया गया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी खुलासे में मदद मिलेगी।


No comments:
Post a Comment