मौलाना तौकीर के बेटे पर एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट

बैग में मिली थी क्रिस्टल ड्रग्स
शाहजहांपुर (एजेंसी)।बरेली बवाल प्रकरण के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा के बेटे फरमान के खिलाफ शाहजहांपुर के तिलहर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बीती रात फरमान की कार लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर के सामने खड़ी बस से टकरा गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को फरमान के पास से आधा ग्राम क्रिस्टल ड्रग्स बरामद हुई थी। पुलिस ने देर रात तिलहर थाना प्रभारी की ओर से एनडीपीएस एक्ट में फरमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। फरमान को थाने से ही जमानत मिल गई।
बीती शाम करीब साढ़े सात बजे फरमान की कार लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर के सामने खड़ी बस से टकरा गई थी। तिलहर थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्हें यूपी 112 से हादसे की सूचना मिली थी। वह पुलिस टीम के साथ मौके पर गए तो उन्होंने देखा कि रोडवेज बस में कार पीछे से टकराई थी। मौके पर मिला व्यक्ति नशे की हालत में लग रहा था। उसने अपना नाम फरमान रजा खां बताया। उसके दाहिने हाथ में चोट लगी थी। उसको मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया।
तिलहर सीएचसी में डॉक्टर ने फरमान का मेडिकल परीक्षण किया। मेडिकल के बाद फरमान से पूछा गया कि उसने किस चीज का नशा किया है। इस पर उसने बताया कि उसने इंजेक्शन से क्रिस्टल मेथ ड्रग्स ली है। इसका एक इंजेक्शन और एक छोटी पन्नी में अल्प मात्रा में ड्रग्स भी है।
पूछताछ में फरमान ने बताया कि वह नई दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन के पास से अभय नाम के व्यक्ति से यह ड्रग्स खरीदकर लाया था। उसकी गिरफ्तारी की सूचना उसकी मां जबीना को फोन कर दी गई। रात में थाने आए फरमान के वकील ने उसकी जमानत कराई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts