राम आएंगे… आएंगे… राम आएंगे… की गूंज पर भावविभोर हुए व्यापारी

युवा दून डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन द्वारा पारिवारिक धार्मिक भजन संध्या का भव्य आयोजन

देहरादून। रविवार को  युवा दून डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन द्वारा अमरीक हॉल, रेस कोर्स, देहरादून में एक भव्य पारिवारिक धार्मिक भजन संध्या का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात जब भजन गायक दल ने “राम आएंगे… आएंगे… राम आएंगे”, “मेरे घर राम आएंगे” और “श्रीराम जय राम जय जय राम” जैसी भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दीं, तो पूरा सभागार राममय हो उठा और उपस्थित व्यापारी परिवार भक्ति में लीन होकर झूमते नजर आए।

इस आध्यात्मिक संध्या में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। कार्यक्रम में प्रांतीय डिस्ट्रीब्यूशन संगठन उत्तराखंड, दून उद्योग व्यापार मंडल तथा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया व्यापार मंडल के मुख्य पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र मनचंदा, अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल कुमार भोला, सचिव  नरेश कुमार जैन एवं कोषाध्यक्षविभोर जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक रुपेश वर्मा के साथ संगठन बोर्ड सदस्य  कमलजीत शर्मा, अनुज जैन, अजय गर्ग, अजय मित्तल, राकेश बजाज, अनुज सिंगल,  पंकज गुप्ता,  विजय अग्रवाल,  मनीष नंदा, आलोक गोयल एवं सुधीर दुआ ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

भजन संध्या में भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, श्री विपिन नागलिया, श्री अनिल गोयल, पूर्व राज्य मंत्री एवं समाजसेवी रविंद्र सिंह आनंद, श्री सुनील मेसन, श्री विवेक अग्रवाल, श्री राजेश सिंघल, श्री विवेक सिंघल एवं श्री प्रवीण वाधवा की विशिष्ट उपस्थिति रही। अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन व्यापारिक समाज में पारिवारिक एकता, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करते हैं।

कार्यक्रम के समापन पर “भये प्रकट कृपाला दीनदयाला” एवं “राम नाम की लूट है” जैसे भजनों के साथ उपस्थित जनसमुदाय ने सामूहिक भक्ति का अनुभव किया। आयोजक मंडल ने सभी अतिथियों, कलाकारों और सहभागी परिवारों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts