पाल समाज की ओर से भाजपा के जिला अध्यक्ष को उपहार स्वरूप दी स्कार्पियों
छोटा हसनपुर में पाल समाज का सम्मान समारोह का आयोजन
मेरठ। अखिल भारतीय पाल महासभा एवं युवा पाल महासभा जनपद मेरठ द्वारा हरवीर पाल को भारतीय जनता पार्टी जिला मेरठ का जिला अध्यक्ष बनाए जाने के उपरांत उनका सम्मान समारोह कार्यक्रम अंकुर गार्डन छोटा हसनपुर गढ़ रोड पर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेरठ हापुर लोकसभा के सांसद अरुण गोविल एवं जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा से विधायक मिथलेश पाल रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय पाल महासभा जनपद मेरठ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश पाल ने की एवं संचालन रुपेश पाल ने किया।मंच पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी में जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाल पूर्व जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा बॉबी पाल अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय सचिवकृपाल सिंह पाल एवं युवा पाल महासभा के अध्यक्ष श्री दीपक पाल उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में पाल समाज जनपद मेरठ की ओर से हरवीर पाल को एक स्कॉर्पियो गाड़ी उपहार स्वरूप दी गई तथा उनको राजनीति के क्षेत्र में और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण गोविल जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया की हरवीर पाल भारतीय जनता पार्टी में जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता है ऐसे कार्यकर्ताओं के बल पर ही राजनीतिक दल आगे बढ़ते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने हरवीर पाल जी की मेहनत को देखते हुए जिला अध्यक्ष बनाकर उनको सम्मान दिया है। हरवीर पाल जी की मेहनत उनको राजनीति के क्षेत्र में और आगे लेकर जाएगी। इसके अतिरिक्त सांसद अरुण गोविल जी ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल में यदि कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करते हैं तो उस राजनीतिक दल को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता, भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा जमीनी कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी है तथा उनको आगे बढ़ाने का कार्य किया है।
कार्यक्रम में मिथलेश पाल विधायक मीरापुर विधानसभा के पति अमरनाथ पाल ने कहा कि हरवीर पाल ने भाजपा में अपना पूरा जीवन लगाया है वह इस पद के हकदार थे तथा आगे भी भारतीय जनता पार्टी उनको आगे बढ़ने का कार्य करेगी।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओम प्रकाश पाल ने कहा की हरवीर पाल भारतीय जनता पार्टी में बहुत लंबे समय से कार्य कर रहे हैं पार्टी ने उन्हें समय-समय पर सम्मानित पदों पर बिठाया है आगे भी पार्टी पाल समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी।
हरपाल द्वारा अपने उद्बोधन में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पाल समाज द्वारा उनके सम्मान समारोह का आयोजन करने के लिए समाज का आभार व्यक्त किया गया तथा सदैव समाज एवं अपने राजनीतिक पार्टी में पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करने का वादा किया।कार्यक्रम में उमाशंकर पाल , महेंद्र पाल जैनपुर, सुभाष पाल मालियाना, मनोज पाल मुल्तान नगर, बॉबी पाल, तपेश पाल राजेंद्र पाल, धर्मेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment