पीवीवीएनएल में 77वां गणवतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

प्रबन्ध निदेशक द्वारा डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन परिसर में ध्वजारोहण किया

 प्रबन्ध निदेशक ने आदर्शों, नैतिक मूल्यों और सार्वजनिक सेवा की मायना को आत्मसात करने का आहवान किया

गणतंत्र दिवस के अवसर पर किकेट प्रतियोगिता, रस्साकसी एवं म्यूजिकल चेयर का भी आयोजन किया गया

मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि द्वारा 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोउल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक  रवीश गुप्ताद्वारा डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन परिसर मेरठ के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, ध्वजारोहण के पश्चात् सभी अधिकारियों, कर्मचारियों गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय गान गाया गया। 

प्रबन्ध निदेशक ने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि 26 जनवरी केवल एक तिथि नहीं है बल्कि वह दिन है जब भारत ने अपने संविधान को आत्मसात कर एक समप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्वयं को स्थापित किया। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि हमे अपने जीवन में संविधान में निहित आदर्शी, नैतिक मूल्यों एवं अनुशासन को अपनाना चाहिए। पश्विमांचल डिस्काम को A+ रेटिंग प्राप्त होने पर, प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियो/कर्मचारियों के योगदान की सरहाना की। उन्होनें कहा की संस्थान की प्रगति में, सभी का सामूहिक प्रयास निहित है और आगे भी उपभोक्ता सेवा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए निरन्तर प्रयास किये जाऐगें।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को निष्ठा की शपथ दिलाई गई। शपथ दिलाते हुये प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि भारत की सार्वभौमिकता तथा सत्यनिष्ठा बनाये रखने के लिये, अपने कार्यालय के कार्य निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से निर्वहन करें। इस अवसर पर  संजय जैन निदेशक (वाणिज्य),  आशु कालिया निदेशक (कार्मिक एवं प्रशा०),  एन.के. मिश्रा निदेशक (तकनीकी),  स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक (वित्त) द्वारा अपने-अपने विचार प्रकट किये। आरूषि ठाकुर ने देश भक्ति गीत गाकर, श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सरहाया गया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिजली बिल राहत योजना, राजस्व वसूली और विभिन्न क्षेत्रों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रबन्ध निदेशक द्वारा प्रशस्ति पर देकर सम्मानित किया गया। 

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर, किकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन शर्मा नगर, विक्टोरिया पार्क, मेरठ मे किया गया, जिसका उदघाटन प्रबन्ध निदेशक,  द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। फाईनल मैच टीम-A एवं टीम B के बीच मैच हुआ जिसमे टीम ने टीम B को 24 रनों से पराजित कर, विजय हासिल की। विजेता टीम को प्रबन्ध निदेशक द्वारा पुस्कृत किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रबन्ध निदेशक की धर्मपत्नि श्रीमती श्रेया एवं निदेशक (का० एवं० प्रबं०) की धर्मपत्नि श्रीमती कंचन कालिया ने अत्यन्त उत्साह के साथ भाग लिया और विजेताओं का मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सारिका यादव ने प्रथम स्थान, नित्य मिश्रा ने द्वितीय स्थान तथा कंचन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को कार्यक्रम के दौरान प्रबन्ध निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया।

म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता के पश्चात् रस्साकसी प्रतियोगिताओं का आयोजन शर्मा नगर विक्टोरिया पार्क, क्रिकेट ग्राउड मेरठ में किया गया। रस्साकसी प्रतियोगता में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया। रस्साकसी प्रतियोगता में डिस्काम हैडक्वाटर एवं मेरठ क्षेत्र, मेरठ की टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें मेरठ क्षेत्र, मेरठ की टीम विजयी रही। विजेता टीम को प्रबन्ध निदेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिताओं के आयोजन मे  अलका तोमर, स्पोर्टस आफिसर,  जतन सिंह, मागे राम, सुनील कुमार अवर अभियन्ता (मुख्याल),  विजेन्द्र अवर अभियन्ता (मुख्यालय) आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन दिलमणि थपलियाल ने किया उन्होनें 26 जनवरी के इतिहास पर प्रकाश डाला और संविधान, स्वतंत्रता एवं नागरिक कर्तव्यों पर विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर अशोक सुन्दरम, मुख्य अभियन्ता, मोहम्मद सगीर, मुख्य अभियन्ता, गुलाब सिंह मुख्य अभियन्ता,  मुनीश चोपडा, मुख्य अभियन्ता मेरठ क्षेत्र मेरठ-प्रथम, मेरठ, हरिकेश अधीक्षण अभियन्ता, उमेश सोनकर, अधीक्षण अभियन्ता,  मानवेन्द्र सिंह अधीक्षण अभियन्ता,  सोनम सिंह, स्टॉफ आफिसर,  निखित कुमार, अधिशासी अभियन्ता, आदि अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts