माघ मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

- वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से लगी रोक
प्रयागराज (एजेंसी)।बुधवार को एकादशी पर संगम तट  पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दोपहर बाद स्नान का योग होने के कारण बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने बुधवार को भी डुबकी लगाई। सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया। माघ मेले तक आने वाले सभी मार्गों पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। एंट्री प्वॉइंट पर ही वाहनों को रोक दिया जा रहा है। मेले के बाहर बनाए गए पार्किंग में वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। मेले में पुलिस और सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ गई है।
एटीएस के साथ पैरामिलिट्री के लोग संगम समेत सभी घाटों पर निगरानी कर रहे हैं। संगम वॉच टॉवर से पूरे मेला क्षेत्र और स्नान घाटों की निगरानी की जा रही है।  श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का क्रम जारी है। बुधवार को दोपहर बाद से ही सूर्य के मकर राशि में  प्रवेश करने के कारण आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने भी संगम में डुबकी लगाई।

जल पुलिस और एनडीआरएफ सक्रिय
माघ मेले में मकर संक्रांति पर उमड़ी भीड़ के मद्देनजर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ जल पुलिस टीमें सक्रिय हो गई हैं। घाटों की लगातार निगरानी की जा रही है। घाटों पर गहराई वाले स्थानों को चिन्हित कर संकेतक लगाए गए हैं। घाटों को तैयार करने का कार्य बुधवार को दिन भर चलता रहा।

एंट्री प्वॉइंट पर रोके गए वाहन
बुधवार को मकर संक्रांति की भीड़ बढ़ने के बाद वाहनों का प्रवेश मेले में पूरी तरह से रोक दिया गया। सभी मार्गों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही। जौनपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़, भदोही, वाराणसी, अयोध्या, मध्य प्रदेश, कानपुर मार्ग पर वाहनों के लिए पार्किंग बनाए गए हैं। मेले में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है।
 
पैदल चलने में छूटे पसीने
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी पैदल चलना पड़ा। रोडवेड बस स्टैंड को शहर के बाहर बना देने के कारण लोगों को काफी पैदल चलना पड़ा। आटो चालकों द्वारा अधिक पैसे वसूली करने के चलते लोग पैदल चलकर ही संगम पहुंचे। अंदावां की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं ने झूंसी इलाके के गंगा घाटों पर स्नान किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts