गुरुग्राम में डांस फ्लोर पर नाचीं नोरा फतेही

गुरुग्राम।
हरियाणा के गुरुग्राम में एक रेजिडेंस सोसाइटी की प्री-लॉन्चिंग पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही पहुंचीं। एडॉट होटल में आयोजित भव्य इवेंट में नोरा का परफॉर्मेंस सबसे बड़ी हाइलाइट रहा। उन्होंने अपनी सेक्सी डांस मूव्स और परफॉर्मेंस से पार्टी में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
ग्लैमरस आउटफिट में सजीं नोरा ने बॉलीवुड और इंटरनेशनल ट्रैक्स का मिक्स पेश किया। उनकी सिग्नेचर स्टाइल 'हाय गर्मी' को डांस फ्लोर पर आयोजकों समेत कई लोगों ने ट्राई किया। फैंस नोरा का नाम चिल्लाते नजर आए।
पार्टी के आयोजक व एम3एम के प्रमुख पंकज बंसल और उनकी पत्नी ऐश्वर्या बंसल भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए। इस पार्टी के कई वीडियो और फोटो सामने आए हैं, जिनमें लोग एनर्जी से भरकर नाच रहे हैं।
पार्टी में लग्जरी क्लोथिंग और डिजाइनिंग के लेबनानी इंटरनेशनल ब्रांड एली साब के प्रतिनिधि भी पहुंचे। इनके अलावा, भाजपा नेता व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी, बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता ने भी पार्टी में शिरकत की। लारा इस पार्टी की होस्ट थीं।
इस इवेंट में नोरा फतेही ने अपनी हालिया रिलीज व्हॉट डू आई नो सहित कई हिट गानों परफॉर्म किया। इस दौरान कई लोग वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आए। नोरा ने खुद तो ठुमके लगाए ही, उन्होंने अन्य लोगों को भी अपने साथ नचाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts