नये लूक में दिखाई देगा सूरजकुंड पार्क
20 करोड़ की लागत से अमृत योजना के तहत किया जाएगा सौंदर्याकरण
मेरठ। सब कुछ सही रहा ताे अमृत योजना के तहत कुछ समय बाद शहर के बीच स्थित सूरज कुंड पार्क नये रूप में आपको दिखाई देगा। सूरजकुंड पार्क की खूबसूरती देखने लायक होगी। इसके चारों ओर म्यूजिक फाउंटेन व फूड स्टाल भी बनाए जाएंगे। यह एक पिकनिक स्पॉट में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए मेडा की ओर से बीस करोड़ की लागत से तैयार होने वाले पार्क का डाफ्ट तैयार कर लिया गया। मंडलायुक्त की ओर से इसे हरी झंडी दिखाई जा चुकी है।
मेडा की ओर से शीघ्र इसका ई-टेंडर खोला जाएगा। आर्किटेक्टर द्वारा इस परियोजना को डिजाइन कर लिया गया है। सूरजकुंड पार्क की खूबसूरती देखने लायक होगी। इसके चारों ओर म्यूजिक फाउंटेन व फूड स्टाल भी बनाए जाएंगे। यह एक पिकनिक स्पॉट में तब्दील किया जाएगा। इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान के तहत सूरजकुंड पार्क को मेडा की ओर से आधुनिक रूप में विकसित किया जाएगा इसकी पहचान अब स्मार्ट पार्क में तब्दील हो जाएगी। ये पार्क न केवल पूरी तरह स्मार्ट होगा। जबकि यहां पर लोगों के बैठने के लिए रेस्टोरेंट व कैफे भी खोले जाएगें। इसके साथ बच्चों के लिए आर्कषक झूले, म्यूजिकल फाउनटेंन के साथ झरना भी बनाया जाएगा। इसके साथ इससे पिकनिक स्पाट के लिए तैयार किया जाएगा। लोग सुबह घूमने के साथ साथ इसमें पिकनिक मनाने में आ सकेंगे। यहां से चारों तरफ जाने वाली सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। मेडा इस परियोजना पर 20 करोड़ रुपये खर्च करेंगा। इसका ई-टेंडर निकाला जाएगा। इसके बाद सूरजकुंड पार्क का सौंदर्याकरण शुरू करवा दिया जाएगा।
इन पर होगा कार्य
सूरज कुंड को सौन्दर्यकरण के तहत फुलबाग चौराहे तक फुटपाथ का सौंदर्याकरण किया जाएगा। पार्क के अंदरी म्यूजिकल फाउनटेंन, बच्चों के लिए झूल लगाए जाएंगे। बाहर से आने वाले लोगों के लिए कैंटीन, कैफे व रेस्टोरेंट की सुविधा कराई जाएगी।पार्क के चारों तरफ नवीनीकरण एवं सौंदर्योर्गीकरण का कार्य कराया जाएगा।पार्क को नया स्वरूप देते हुए आधुनिक राउंड अबाउट (घूमचक्कर) के साथ समर्पित लेन तैयार की जाएगी।सूरजकुंड रोड तक सड़क और फुटपाथ का स्मार्ट स्ट्रीट मॉडल पर विकास किया जाएगा।वेंडरों को एक निश्चित जगह पर स्थापित किया जाएगा ताकि जाम का कारण ना बन सकें।यहां से निकलने वाली सड़कों को री-डिजाइन करके जाम से छुटकारा दिलाया जाएगा।यह पूरी तरह से स्मार्ट पार्क में तब्दील किया जाएगा।पार्क के एक साइड में ठेली, खोमचे वालों को भी व्यवस्थित ढंग से वेंडिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराए जाएंगे।


No comments:
Post a Comment