ऋषभ एकेडमी और जीटीबी स्कूल एकेडमी रेड ने जीते मैच
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को दो मैच खेले गए। इसमें गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी रेड और ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीत प्राप्त की।
पहले मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 167 रन बनाए। इसमें अदीप ने 39, आरोहण ने 37, अक्ष ने 34 रन बनाए। गेंदबाजी में श्रेयांश ने 3, फहाद, जीशान ने दो दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पोर्ट्स स्टार इलेवन की टीम ने 19 ओवर में 10 विकेट खोकर 157 रन बनाए और 10 रन से मैच हार गई। टीम की ओर से मुआज ने 39, शुभ ने 37, अहद ने 38 रन बनाए। सम्राट ने भी 34 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में आरोहण ने 2, जैद ने दो, अब्दुल ने दो, प्रत्यक्ष और प्रिंस ने दो दो विकेट लिए। दूसरे मैच में गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। इसमें रिहान ने 40, ईशान ने 40, सार्थक ने 39 रन बनाए। गेंदबाजी में अभय ने 4, आरव ने 2, आईस और देव ने भी दो दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की टीम 25 ओवर में 171 रन ही बना सकी और 9 रन से हार गई। टीम की ओर से कार्तिक ने 41, मन्नू ने 36, नीरव ने 42 रन बनाए। गेंदबाजी में सुभान ने 3, केशव ने 3, शिव और कबीर ने दो दो विकेट लिए। मैच के बाद विजेता टीम को सम्मानित किया गया।


No comments:
Post a Comment