एलाइट एफसी और मेरठ स्पोर्टिंग ने जीते अपने -अपने मैच
मेरठ। छावनी स्थित तोपखाना फुटबॉल ग्राउंड पर जिला फुटबाल संघ द्वारा दुर्गा सिंह ट्रॉफी में शनिवार दो मैच खेले जाएंगे l आज का पहला मैच एलाइट एफसी व जीनियस एफसी के बीच खेला जाएगा और दूसरा मैच में मेरठ स्पोर्टिंग व रज्जन स्पॉटिंग के बीच खेला गया । पहले मैच में एलाईट एफ सी ने जीनियर स्पोर्टस को 6-1 तो दूसरे मैच मेरठ स्पोर्टस क्लब ने रज्जन स्पोटर्स क्लब को 5-0 से हराया।
पहले मैच में पूरे समय रोमांचक दौर में चला दोनों ही टीमें एक दूसरे पर बराबर हमला करती रही तथा दोनों टीमों के रक्षात्मक खिलाड़ी हमले को विफल् करते रहे l मैच के पहले हॉफ के दसवें मिनट में एलिट एफसी के पुण्य ने गोल मारकर अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया। इसके बाद खेल के 30 वे मिनट में एलिट एफसी के आशीष ने दूसरा गोल करके अपनी टीम को दो गोल से आगे कर दिया मैच के दूसरे हाफ का खेल बहुत ही रोमांचक रहा मैच के दूसरे हाफ के 10 वे मिनट में विशु ने अपनी टीम का तीसरा गोल किया तथा 20 वें मिनट में शानू ने अपनी टीम का चौथा गोल किया ।उसके तुरंत बाद शाफीन ने अपनी टीम का पांचवा गोल मारा। जीनियस एफसी के ने एकमात्र गोल किया खेल के 30 वे मिनट में शानू ने अपनी टीम का छठा गोल करके मैच का स्कोर 6-1 कर दिया
दूसरे मैच के 20 वें मिनट में मेरठ सपोर्टिंग के स्पर्श ने पहला गोल करके अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया तथा 26 मिनट में ने दूसरा गोल किया और 30 वे मिनट में अश्विनी ने अपनी टीम का तीसरा गोल किया तथा पहले हॉफ के अंतिम चरण में मेरठ सपोर्टिंग के अश्वनी ने अपनी टीम का चौथा गोल करके मैच में 4-0 से बढ़त बना ली तथा मैच के दूसरे हॉफ के 10 वे मिनट में अक्षय ने अपनी टीम का पांचवा गोल करके अपनी टीम को 5=0 से आगे कर दिया। अंत में मेरठ स्पोर्टिंग ने यह मैच 5-0 के अंतर से जीत लिया ।
आयोजन सचिव हरीश ठाकुर ने बताया कि कल प्रतियोगिता में चार मैच खेले जाएंगे । पहला मैच एम वाई एफ ए एफ सी व स्पार्टन एफसी, दूसरा मैच मेरठ स्पोर्टिंग व जैनेक्स एफ सी, तीसरा मैच एबीसीडी FC व चंदा क्लब तथा चौथा मैच एलाइट FC व एजेक्स FC के बीच खेला जाएगा ।


No comments:
Post a Comment